झिंझाना 3 जुलाई : गुरु पूर्णिमा का पर्व आज कस्बा झिंझाना में पूरे श्रद्धा भाव से दर्जनों स्थानों पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा पूर्वक गुरु चरणों में फल फूल मिठाई आदि अर्पण कर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।
कस्बा झिंझाना के आर्य समाज मंदिर में धार्मिक समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया गया। सबसे पहले यज्ञ हवन का अनुष्ठान कराया गया। इस अनुष्ठान में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सलेक चन्द वर्मा सपत्नी एवं उनके भतीजे हिमांशु वर्मा सपत्नी मौजूद रहे। इस अनुष्ठान को पंडित वासुदेव सेमवाल ने विधि विधान से संपन्न कराया। इसके बाद अखंड भंडारे का आयोजन शुरू किया गया जो प्रभु इच्छा तक चला।
श्रद्धालुओं ने परमहंस वीतराग स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज के चित्र के सामने नतमस्तक होकर श्रद्धा से सर झुकाया। और उनके परम शिष्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज को महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर कलाई पर कलावा बांधा और उन्हें भेंट स्वरूप भी कुछ ना कुछ दिया।
इस अवसर पर अंबाला, शामली, कैराना, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर आदि दूर-दूर स्थानों से श्रद्धालुगण आज भी पहले की तरह झिंझाना में पहुंचे, और गुरु का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में धार्मिक भक्त समाज के अध्यक्ष नीरज मित्तल, डॉ मधुसूदन बंगाली, डॉ अशोक कुमार विश्वास, अशोक बहादुर, डॉ राकेश शर्मा, शिवम गुप्ता, आसू शर्मा, नीलम बिन्दल, संगीता मित्तल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं का अच्छा सहयोग रहा। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment