शामली शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका परिषद शामली दिये गये निर्देशो के अनुसार अपने कृत्व्यो को निभाते हुए लगातार कर्मचारियो से वार्ता कर समस्याओ के समाधान पर विचार-विमर्श कर रही है। आज दिनांक 03.07.2023 को अध्यक्ष अरविन्द संगल द्वारा डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन कर्मचारियो एंव ठेकेदार से विचार विमर्श कर कर्मचारियो की एंव शामली शहर के नागरिको की समस्याओ पर विचारोपरान्त उनके समाधान किये जाने पर दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल द्वारा बताया गया है कि शहर की डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन हेतु घर-घर जाकर लगभग 100 कर्मचारी कूडा एकत्रिकरण का कार्य कर रहे है। कर्मचारियो के निरीक्षण व यूजर चार्ज के लिए 08 कर्मचारी ठेकेदार द्वारा नियुक्त किये गये है। वह प्रत्येक माह की 01 तारीख से लेकर 10 तारीख तक यूजरचार्ज कलैक्शन का कार्य कर रहे है। डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन वाहन चालको की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
श्रावण माह को दृष्टिगत रखते हुए शिव कावड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अध्यक्ष अरविन्द संगल द्वारा पांच कावड मेला प्रभारी नियुक्त किये गये है। शहर से गुजरने वाले कावडियो के लिए सुरक्षा की दृष्टि से एस.टी. तिराहे से कैराना रोड नहर पुल तक बैरीकेटिंग कराया जाना एंव कर्मचारियो की ड्यूटी लगाया जाना लाईट व्यवस्था सीसीटीवी व्यवस्था एंव विशेष तौर पर कावड यात्रा पथ पर एन्टी स्मोग गन द्वारा पानी का छिडकाव भी कराया जायेगा।
अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी द्वारा मौहल्ला रेलपार व मौ0 देवयोग कालोनी वासियो की सुविधाओ हेतु राजवाहा पटरी की सफाई कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग शामली को पत्र लिखा है, तथा पत्र में यह भी अंकित किया गया है कि मौ0 रेलपार में मेरठ-करनाल रोड से रेलपार व देवयोग कालोनी के बीच जो राजवाहा स्थित है। उक्त राजवाहा में काफी कूडा-करकट व सिल्ट आदि जमा होने के कारण वर्षा ऋतु में सांप अन्य जहरीले जन्तुओ निकलने के कारण भवनो में घुस जाते है।
जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी द्वारा यह भी कहा गया कि उक्त राजवाहा की सफाई कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है।विशेष अपील- कावड यात्रा के दौरान अध्यक्ष श्री अरविन्द संगल जी द्वारा नगर क्षेत्र शामली के नागरिको एंव दुकानदारो से यह अपील की गयी है
कि अनावश्यक रूप से कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कोई वाहन खडा न करने दें। यथासमय पर श्री आदेश कुमार सैनी सफाई निरीक्षक, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री प्रदीप कुमार, श्री शशीकान्त पाहिवाल श्री विकास आदि उपस्थिति रहे।
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment