बिडोली: गांव में तालाब के किनारे खड़े विधुत पोल बरसात के कारण झज्जर होकर झुक गया था बिजली आपूर्ति झुके हुए पोल से ही बिजली आपूर्ति चला रही है ग्रामीणों का आरोप है कि झुका हुआ विधुत पोल हादसे का सबब बन सकता है दरअसल आप को बता दे कि कई दिनों से हो रही थी बरसात के कारण गांव बिडोली सादात में शौकीन के घर के पास तालाब के किनारे खड़े विधुत पोल लगभग 15 दिन से मोत को दावत दे रहा है
विधुत अधिकारी अनजान बने हुए है ग्रामीणो ने बताया कि इससे पहले विद्युत अधिकारी को फोन कर सूचना दे चुके है अभी तक समस्या कोई समाधान नही हुआ है ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है हाफिज इनाम ज़िला अध्यक्ष aimim (शामली) व कमर अब्बास सरवर अली शौकीन लियाकत अली आदि ग्रामीणों ने बताया कि विधुत अधिकारी को पोल झुकने की 15 दिन पहले फोन कर सूचना दे दी गई थी
विधुत अधिकारी ने कोई संज्ञान नही लिया है बताया गया है कि मोहर्रम का दौर चल रहा जहा पर विधुत पोल झुक हुआ है वहा से मातमी जलूस गुज़रता हुआ टापू में ज़ाकिर के घर जाता है इससे जलूस में परेशानी का सामना करना पड़ेगा
मोहर्रम के मद्देनजर देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस बल c o कैराना थाना अध्यक्ष झिंझाना पुलिस चौकी प्रभारी बिडोली ने पुलिस बल के साथ बिडोली सादात में कर्बला व बिजली आपूर्ति व जिन गलियों से मातमी जलूस गुज़रेगा
उन गलियों का जायजा लिया व ग्रामीणों से वार्ता की ग्रामीणों को गलियों में लगे विधुत केविल ऊपर करने के निर्देश दिए जिस से जलूस में अलम ऊपर केविल में टच ना हो कोई हादसा न बने इसको लेकर ग्रामीणों को निर्देश दिए रिपोर्ट, शाक़िर अली
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment