पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया एक हज़ार पोधेरोपन करेगे इमाम हुसैन के गम में दो महीने आठ दिन शिया मुसलमान ग़मगीन रहेंगे

 


बिडोली: मोहर्रम का चांद नज़र आते ही शिया युवाओं ने सोग का अलम लगाया दरसअल आप को बता दे कि मोहर्रम का चांद बुधवार की शाम नज़र आते ही फ़िज़ा में ग़मगीन हो गई चांद दिखने के बाद शिया युवाओं ने सोग का अलम कर्बला में लगाया मोहर्रम के पहले दिन कर्बला और गांव देहांत में पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया एक हज़ार पौधेरोपण करेगे नवासे रसूल इमाम हुसैन के दो  महीने आठ दिन तक शिया मुसलमान ग़मगीन रहेंगे क्षेत्र के बिडोली सादात में मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया है

इसमे मौलाना महराज मेहदी इलाहाबाद और बुकलने से तशरीफ लाय मौलाना तारीख इस्लाम शहादत ए इमाम हुसैन मकसदे शहादत ए इमाम हुसैन रसूल की सुन्नत पर अपने दरस कॉम को देगे चांद नज़र आते ही बुधवार से इस्लामी कैलेंडर शुरुआत हो गया इसके साथ सिया मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के बहत्तर शहीदो की याद में अलम और ताज़िये सजाने शुरू कर दिए मोहर्रम के पहले दिन करबला और देहात पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया एक हज़ार पोधोरोपन करेगे इमाम हुसैन के गम में दो महीने आठ दिन शिया मुसलमान ग़मगीन रहेंगे

इसी के चलते पांच मोहर्रम को कर्बला से लाई जायगी मिटटी रात चांद दिखने के बाद सिया ग़मगीन नज़र आये  पांच मोहर्रम को एक मातमी जलूस बरामद किया जायेगा जिस में दूध की सबील प्रसाद वितरित किया जायेगा जलूस गलियों गुज़रता हुआ लोगो घर से होकर कर्बला में समाप्त होगा इसी को लेकर पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया की अगवाई में ग्राम की सड़कों की सफाई कराई गई , मेहताब मेहदी अली ज़हीर नियाज़ हैदर कमर अब्बास वसी हैदर सज्जाद मेहदी फ़राज़ खुर्रम कासिम शाह रेहान औसाफ़ रुहिल रजब अली खालिद शब्बर हसन अली नासिर अली आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा, समझो भारत न्यूज बिदौली सादात से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट

@Samjho_Bharat 

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment