नगरीय निकायो में वर्ष 2023-2024 में वृक्षारोपण हेतु निकायवार आवंटित लक्ष्य पूर्ण करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 22-07-2023 दिन शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद संगल
द्वारा नई टंकी कम्पांऊड काका नगर शामली में वृक्षारोपण किया गया।अध्यक्ष अरविन्द संगल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिये गये निर्देशो का पालन करते हुए अपने सम्बोधन में वृक्षारोपण करते हुए बताया गया कि वृक्षारोपण करने से बुनियादी लाभ है
जैसे कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हुए छोडी गई कार्बन डाइ-ऑक्साइड को अवशोषित करते है। हालंकि पेड न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते है बल्कि यह प्रकिया प्रकृत्ति में सुंतुलन बनाए रखती है साथ ही फल, रबर, लकडी, फाइबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते है। प्लान्ट परिसर में चिन्हित खाली पड़ी भूमि को देखा गया एवं उक्त भूमि पर शासन की मंशा के अनुरूप दृष्टिगत वृहद स्तर पर वृक्षरोपण की कार्यवाही किये जाने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पौधे को नियमित पानी देने हेतु पानी की व्यवस्था जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतू निर्देश दिये गये। उक्त स्थल की विशेष साफ सफाई कर ब्यूटी स्पॉट एरिये के रूप में विकसित कराने एवं वृक्षारोपण के क्रम में सोन्दर्यकरण किये जाने के उददेश्य से पार्को को विकसित करने सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित किया गया
इस अवसर पर अरविन्द संगल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली, अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह, समस्त सभासद, रामनिवास, तथा पालिका के सहायक अभियन्ता विशाल तोमर, अवर अभियन्ता श्रीकान्त राना, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, श्रीमति राखी यादव, राजस्व निरीक्षक तेजपाल सिंह, लिपिक अनिल कुमार, लक्ष्मण सिंह,अमित शर्मा, साजिद, दीपक, अरविन्द, अनिल कुमार, आशु, आदि उपस्थित रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment