48वे 6 दिवसीय कावड़ शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने इस अवसर पर भगवान शंकर, मां पार्वती व भगवार श्री गणेश की पूजा अर्चना भी की

भगवान शंकर संपूर्ण प्रति अपने अंदर समाए हुए हैं कंठ में सांपों की माला हो या बालों में धारण किए गए मां गंगा, कमरबंद पर बाघमंभर हो या फिर समर्पण पर बाद अंबर हो या फिर सिर पर सुशोभित चंद्रमा, त्रिलोकीनाथ सबका भला करते हैं इसलिए उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है उक्त विचार 

48वे 6 दिवसीय कावड़ शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उपस्थित कावड़िया भाइयों एवं समिति के सदस्यों के बीच  विचार व्यक्त किए ।

श्री सर्वमंगला शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा छह दिवसीय कावड़ 


शिविर का रजवाड़ा फार्म में भव्य शुभारंभ किया गया शिविर में शिवभक्त कावडियो के लिए उचित व्यवस्था की गई है जानकारी के अनुसार श्री सर्वमंगला शिव शक्ति सेवा समिति शामली द्वारा रजवाड़ा फार्म हाउस पर 48वे 6 दिवसीय कावड़ शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने


इस अवसर पर भगवान शंकर, मां पार्वती व भगवार श्री गणेश की पूजा अर्चना भी की गई पूजा अर्चना पंडित सहदेव जोशी , पंडित हरीश मैथानी ने सम्पन कराई शिविर में शिवभक्त कावड़ियों के लिए खाने-पीने, विश्राम करने, चिकित्सा सुविधा, स्नान आदि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र संगल ने इस अवसर पर बताया कि 48 वर्ष पहले यह कैंप शामली के धर्म प्रेमी व्यक्तियों के द्वारा मुजफ्फरनगर पुरकाजी रोड पर बरला में  लगता था, लगातार 48 वर्ष 30 वर्षों तक यह कैंप बरला जिला मुजफ्फरनगर में चला

उसके बाद शामली की वह समिति जो बरला में कैंप लगाती थी इसको शामली मे लगाने लगी और तब से अब तक 18 साल हो चुके हैं, इन 18 वर्षों में 16 बार हमारे मुख्य अतिथि और उद्घाटन करता हमारे मुख्य अतिथि अरविंद संगल द्वारा ही शुभारंभ किया गया है हम धर्म के प्रति ईनके अनुराग, श्रद्धा को नमन करते हैं , 


उद्घाटन समारोह में डॉ राजेंद्र सिंघल अध्यक्ष,

महासचिव डॉ सुशील मित्तल, कोषाध्यक्ष रामअवतार संगल, संजय गोयल बोबी, अमित संगल राजू, संजय गोयल, आकाश गोयल, प्रथम संगल, चिराग संगल, राधेश्याम मित्तल, संजय जैन, आदेश शर्मा, नरेश, सुंदरम कुच्छल, डॉ विजय , अकांक्षु गोयल, आदि समस्त सर्वमंगला के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment