श्री शिव सैन मंदिर अज्योध्या चौक शामली में एक जुलाई को विभिन्न मूर्तियों की होगी स्थापना


शामली, उत्तर प्रदेश। श्री शिव सैन मंदिर अजोध्या चौक, कबाड़ी

बाजार , अश्वनी लस्सी वाले के सामने स्थित इस मंदिर में मंदिर

कमेटी, तथा श्रद्धालुओं के सहयोग से 01 जुलाई 2023 को मंदिर में

विभिन्न मूर्तियो को बड़ी ही धूमधाम के साथ सबकी उपस्तिथि और

सहयोग से स्थापना कराई जाएगी , श्री शिव सैन मंदिर कमेटी शामली

के अध्यक्ष दिनेश चौहान व सचिव राजकुमार ने समझो भारत न्यूज

संवाददाता को बताया कि आगामी 01 जुलाई 2023 को श्री शिव

मंदिर खारा कुआं निकट अज्योध्या चौक,शामली में अनुपूर्णा मां,

शिव परिवार, हनुमान जी, राम दरबार, , राधा कृष्ण, विष्णु भगवान,

खाटू श्याम, मां दुर्गा, की मूर्तियों की स्थापना बड़ी ही धूमधाम और

श्रद्धा के साथ कराई जाएगी, इससे पहले 27 जून को प्रातः 6 बजे से

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की पूजा कराई जाएगी और 30 जून

को प्रातः 10 बजे नगर परिक्रमा कराई जाएगी और अंत में 01

जुलाई को प्रातः 6 बजे प्रभु श्रृंगार और प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रातः




11 बजे प्रसाद वितरण और भंडारे का अयोजन किया जाएगा

No comments:

Post a Comment