परदे के साथ अपने घर के अंदर करे कुर्बानी: सलमान अहमद


भाजपा जिला महामंत्री अल्पसंखयक मोर्चा शामली व सभासद प्रतिनिधि वार्ड 06 काजीवाडा सलमान अहमद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति के साथ ईद उल अजहा मनाने की अपील करते हुए कहा सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को चाहिए ईद उल अजहा में होने वाली जानवर की कुर्बानी अपने घर के अंदर परदे में करे। सभी भाई दूसरे मजहबों का एहतराम करे और कुर्बानी के मीट की खुलेआम नुमाईश न करे। कुर्बानी के मीट की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करे। ईद उल अजहा के त्यौहार पर हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने इसी दिन अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम को उनकी राह में कुर्बान करने का फैसला किया था

उनके जज्बे को देखकर खुदा ने उनके बेटे को जीवन दान दे दिया था तभी से अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ इंसानों की जगह बकरा ईद पर जानवरो की कुर्बानी होने लगी असल कुर्बानी तो बाप बेटे की गुफ्तगू की थी हमने जानवर तो याद रखा मगर गुफ्तगू भूल गए  अपने बड़ों का एहतराम करे ईद उल अजहा का त्यौहार अल्लाह की रजा के लिए मनाया जाता है न कि किसी तरह के देख दिखावे के लिए अपने पड़ोस का ख्याल रखे कोई भी भूखा न सोए इस्लाम धर्म प्यार और मोहब्बत का पैगाम फैलाने की अपील करता है किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नही इसलिए इस बार अपनी बुराईयों की भी कुर्बानी करते हुए ईद उल अजहा का त्यौहार मनाएं। समझो भारत न्यूज से पत्रकार नसीम कुरैशी की रिपोर्ट

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment