शामली आज दिनांक 26 जून 2023 शामली नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद संगल के साथ कांधला चेयरमैन श्री नजमुल इस्लाम में कैराना पालिका के चेयरमैन श्री शमशाद अंसारी के साथ मिलकर बनाई गई रणनीति के तहत जिला योजना चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की गई। शामली जिले में जिला योजना कार्य समिति का चुनाव संपन्न किया जाना था, जिसमें तीन नगरपालिका वह साथ नगर पंचायतों से 3 सदस्य एक सामान्य महिला व एक अन्य पिछड़ा वर्ग 1 अनुसूचित जाति से सदस्य निर्वाचित होना था, जिसके लिए चुनाव किया जाना था l जिला योजना कार्यसमिति चुनाव में जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चयनित सभासद अपने मतों का प्रयोग कर, जिला योजना समिति के सदस्य चयनित करते हैं।
शामली जिले की पंचायतों में नगर पालिका द्वारा तैयार की जाने वाली योजनाओं को इकट्ठा करने में पूरे जिले की विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए, सरकार देश के सभी जिलों में जिला योजना समिति का निर्माण करती है, जिसमें जिले में होने वाले विकास के कार्य तेजी से हो सके। इस समिति के द्वारा ही जिले के संपूर्ण विकास की योजना तैयार की जाती है l उक्त उद्गार जिला कलेक्ट्रेट शामली
सभागार में आयोजित जिला योजना कार्य समिति के चयनित उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र देने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद संगल ने व्यक्त किएl उन्होंने बताया कि शामली नगर पालिका से श्रीमती बबीता गुप्ता पत्नी श्री पंकज गुप्ता एवं कांधला नगरपालिका से श्री विक्रांत दंगोरिया एवं नगर पालिका परिषद केराना से श्री शादाब अली चौधरी निर्विरोध चुनाव जीतकर जिला योजना कार्यसमिति में चयनित हुए हैं। इस दौरान उनके साथ दर्जनों सभासद और तीनों नगर पालिकाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे तथा निर्वाचित सभासदों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा एवं नवनिर्वाचित सदस्य को फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांधला नगर पालिका के चेयरमैन श्री निजाम उल इस्लाम ने कहा कि नगर पालिका नगर पालिका के चेयरमैन अरविंद संगल लेकर कांधला नगर पालिका के चेयरमैन शमशाद अंसारी के साथ मिलकर अपनी कूटनीति में रणनीति द्वारा जिले की तीनों सदस्यों को निर्विरोध चुनाव जीता दिया और यह सब कि नगरपालिका के अध्यक्षों की मेहनत वह लगन सिलता द्वारा ही संभव हो पाया हैl इस अवसर पर कैराना नगरपालिका चेयरमैन श्री शमशाद अहमद ने कहा कि हमने एकजुटता के साथ चेयरमैनभाई अरविंद संगल एवं चेयरमैन भाई नजमुल के साथ लेकर यह चुनाव लड़ा है और इसमें हम तीनों सदस्यों को निर्विरोध करें जिताने में सफल हुए हैं l मैं जीत जीते गए तीनों सदस्यों को मुबारकबाद देता हूं तथा आगे भी अगर कोई इस तरह का कार्य होगा तो हम चेयरमैन भाई अरविंद संगल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे l
इस अवसर पर चेयरमैन नगरपालिका शामली श्री अरविंद संगल, चेयरमैन नगरपालिका केराना श्री शमशाद अहमद, चेयरमैन नगरपालिका परिषद कांधला श्री नजमुल इस्लाम, सभासद डॉ राजेंद्र संगल, सभासद तोहिद रहमानी, गुलजार मंसूरी, डॉ मनोज, मानक गर्ग, अवनीश संगल, सचिन गर्ग, अमित पवार, मनीष भटनागर, केपी पुंडीर, नावेद जंग, कयूम झारा, मुस्तफा जंग, मिर्जा बबलू बैग, अशरफ मिर्जा, शाहिद चौधरी, सालिम अली, महबूब अली, इकबाल चौधरी, इनाम चौधरी आदि उपस्थित रहे।
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment