आज दिनांक 27-6-2023 को नगर पालिका सभागार शामली में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा संबोधन "मेरा बूथ सबसे मजबूत" कार्यक्रम के अंतर्गत के द्वारा बैठक का आयोजन प्रातः 11:00 सभागार में किया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल, जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, विशेष अतिथि शामली ब्लॉक प्रमुख श्री जयदेव मलिक एवं नगर पालिका अध्यक्ष
श्री अरविंद संगल जी के साथ शामली मंडल के सभी पदाधिकारी , शामली में रहने वाले जिला विभिन्न प्रकोष्ठ व मोर्चा के पदाधिकारी व प्रदेश के बैठक में माननीय मोदी जी के वर्चुअल प्रोग्राम को सभी ने बहुत ध्यानपूर्वक से देखा तथा बार-बार नगर पालिका सभागार तालियों से गूंज उठा पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा में श्री पूर्ण चंद जाटव, शशि अरोड़ा , श्रीमती संगीता जिंदल ।
बैठक में माननीय मोदी जी द्वारा दिए गए भाषण पर बार-बार सभी ने तालियां बजाई और स्वागत किया माननीय मोदी जी द्वारा बूथ को सशक्त किए जाने हेतु उपाय बताएं तथा उन पर अमल करने पर बल दिया। बैठक का कार्यक्रम 2:00 तक चलता रहा । बैठक में सतीश धीमान उमेश संगल डॉक्टर सुनील सैनी योगेंद्र निरवाल मनीष भटनागर वैभव संगल सचिन जैन भगत जी बादल गौतम घनश्याम पर्चा संदीप नामदेव विशाल गुप्ता रोबिन गर्ग अरविंद खटीक देवेंद्र कुमार चंद्रपाल रिशिपाल सैनी विवेक प्रेमी संजीव शर्मा आदि सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment