शामली 28 जून 2023 को जनपद शामली सदर न्यायिकमजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह के आईएएस की परीक्षा उत्तरीण करने पर भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट एवं भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि व वार्ड नंबर 14 से सभासद मोहम्मद हसीन वार्ड नंबर 13 से सभासद डॉ मनोज कुमार वार्ड नंबर 8 से सभासद चौधरी बॉबी निरवाल ओमपाल सिंह एडवोकेट मोहम्मद गयूर अली परविंदर कुमार डॉक्टर सुरेश चंद अरुण झंझोट विनोद सेन ने प्रतीक्षा सिंह के आईएएस बनने पर संगठन के सभी लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बहुत-बहुत बधाई दी और उनका भव्य स्वागत किया और फूलों का बुका गुलदस्ता देकर स्वागत किया अरविंद झंझोट संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जनपद उप जिलाधिकारी के पद पर प्रतीक्षा सिंह जी आप द्वारा फरियादियों की जन समस्याओं को आम गरीब वर्गों की जन समस्याओं को सुनकर समाधान कराने हेतु संबंधित विषय के अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान करा रही हैं इसके लिए आपके द्वारा किए गए कार्यों को संगठन के लोग काफी सरहांआ रहे हैं और हाल ही में आपके द्वारा आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर और आईएएस बनने पर हमारे संगठन के लोगों की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाई देते हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के अध्यक्ष चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट ने प्रतीक्षा सिंह के आईएएस बनने पर बहुत-बहुत बधाई दी उक्त अवसर पर अरविंद झंझोट चौधरी राजबीर सिंह मुंडेट नंदू प्रसाद वाल्मीकि वार्ड नंबर 14 से सभासद मोहम्मद नसीम वार्ड नंबर 13 से सभासद डॉ मनोज कुमार वार्ड नंबर 8 से सभासद चौधरी बॉबी निरवाल ओमपाल सिंह एडवोकेटमोहम्मद गयूर अली प रविंद्र कुमार डॉक्टरसुरेश चंद विनोदसेन अरुण झंझोट शामिल रहे।
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment