शामली नगर पालिका के चेयरमैन अरविंद संगल से नगर की जनहित समस्या 5 सूत्रीय ज्ञापन पत्र देकर जनहित समस्याओं के समाधान कराने की की मांग अरविंद झंझोट


शामली 28 जून 2023 को शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल से राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि एवं डॉक्टर सुरेश चंद अरुण झंझोट मोहम्मद गयूर अली मोहम्मद शोएब काजी मोहम्मद रिजवान विशाल कुमार मुकेश कुमार अर्जुन कुमार प रविंद्र कुमार संजय कुमार सफाई नायक संदीप कुमार धीरजकुमार आदि प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर शामली नगर की  मलिन बस्तियों एवं गरीब वर्गों की जनहित समस्याओं के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन पत्र शामली पालिका के चेयरमैन अरविंद संगल जी को सौंपा ज्ञापन पत्र में बताया है कि शामली नगर की मलिन बस्तियों में विकास से वंचित स्थानों पर विकास कार्य कराए जाएं और नगर में जो हेड पंप खराब पड़े हैं उन्हें सही कराए जाएं और नगर के मुख्य मार्गो पर पौधारोपण कराए जाएं और मोहल्ला पंसारी आन की दो गलियां विकास से वंचित रह गई हैं उनमें विकास कार्य कराए जाएं और मोहल्ला पंसारी आन में मुख्य मार्ग पर पौधारोपण कराए जाएं और कॉलोनी में 2 सरकारी हेड पंप ठप पड़े हैं उन्हें दोबारा बोरिंग करा कर के लगवाए जाएं तीन गलियां जिनमें अंधेरा रहता है उनमें स्ट्रीट लाइट या बल्ब लगवाए जाएं और कॉलोनी में सामुदायिक शौचालय 5 वर्षों से बंद किया हुआ है उसे पुणे शुरू कराया जाए शामली नगर पालिका परिषद के समय सफाई कर्मचारियों को प्रतिमा वेतन 1 तारीख से 5 तारीख तक प्रतिमा वेतन भुगतान समय से कराया जाए शामली नगर पालिका परिषद में शामली नगर के बढ़ते क्षेत्रफल के अनुसार ठेके व्यवस्था में सफाई कर्मचारियों की वाल्मीकि समाज से बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं जिसमें प्रथम प्राथमिकता ऐसे परिवारों को दी जाए जिन शादीशुदा परिवारों में एक भी रोजगार नहीं है उन्हें रोजगार दिलाया जाए द्वितीय प्राथमिकता विधवा महिलाओं को अपनी गुजर-बसर करने के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाए और विकलांग कोटा भी निर्धारित करते हुए बेरोजगार विकलांगों को को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाए तृतीय प्रमुख प्राथमिकता उन्हें दी जाए जिनके मृतक कर्मचारी के परिवारों को आश्रित के रूप में रोजगार नहीं मिल पाया है उनके परिवारों में मृतक आश्रित के रूप में मृतक के स्थान पर आश्रित के रूप में 1 रोजगार दिलाए जाने की मांग की जिसमें पालिका अध्यक्ष महोदय ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट अध्यक्ष नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक मोहम्मद गयूर अली मोहम्मद शोएब काजी मोहम्मद रिजवानडॉक्टर सुरेश चंद परविंद्र कुमार अरुण झंझोट विशाल कुमार मुकेश कुमार अर्जुन कुमार संजय कुमार सफाई नायक संदीप कुमार धीरज कुमार आदि शामिल हुए

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment