हीरा गार्डन जिला उधम सिंह नगर जसपुर मैं महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रतुला जी के आगमन पर सभी महिला कार्यकर्ताओं ने और पदाधिकारी उनका मंच पर जोरों शोरों से स्वागत किया


कार्यक्रम का स्थान हीरा गार्डन जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड

 हीरा गार्डन जसपुर मैं महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रतुला जी के आगमन पर सभी महिला कार्यकर्ताओं ने और पदाधिकारी उनका मंच पर जोरों शोरों से स्वागत किया


इस मौके पर मौजूद रहे जसपुर के विधायक आदेश सिंह चौहान जी उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष बबलू जी पूर्व चेयरमैन मोहम्मद उमर जी कांग्रेसी नेता सुभाष शर्मा जी रविंद्र शर्माजी हिमांशु लंबरदार महिला नेता करिश्मा गहलोत जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष रूबी अंजुम नगर उपाध्यक्ष मिथिलेश चौहान बाकी सभी पद गण मौजूद रहे

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व तीरथ वाला जी ने महिलाओं से मजबूत होने के लिए कहा एक साथ होकर हमें यह लड़ाई लड़नी है हमें भारत को बीजेपी से छुड़ाना है


और कांग्रेस को लाना है और उन्होंने यह भी कहा कि भारत में गरीबों की सिर्फ कांग्रेसी सरकार सुनती है बीजेपी नहीं

@SAMJHO BHARAT

7017912134

No comments:

Post a Comment