लखनऊ : विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donar Day) के अवसर पर सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान जिंदगी देने के बराबर है। यह बात बिलकुल सही है की जिस तरह एक इंसान का कत्ल पूरी इन्सानियत का कत्ल है ठीक उसी तरह एक इंसान की जान बचाने के लिए कोशिश किया जाना पूरी इन्सानियत की बका के लिए कोशिश करना है। यह बातें इंजीनियर हया फातिमा ने कही। इन्होंने आगे कहा की खून की जरूरत अमीर को भी पड़ सकती है और गरीब इंसान को भी।
ऐसे मरीजों, बीमारों को रक्त दान जरूर करना चाहिए और इंसानियत की खिदमत का बेमिसाल और नुमाया कारनामा अंजाम देना चाहिए। खून देना पुण्य का काम भी है। लोगों में फैली गलतफहमी जरूर दूर होनी चाहिए की रक्त दान से कमजोरी आती है। डॉक्टरों का कहना है की खून दान करने से इंसान कई तरह की बीमारियों से बच जाता है और उसको सेहत के एतबार से भी फायदा होता है। इंजिनियर हया फातिमा स्लोगन व मैसेज लिखे मेघदूत पोस्टकार्ड एवम कार्ड जिस पर लिखा है : रक्तदान महादान, डोनेट ब्लड सेव लाइफ, जानकार बेयक्ति रक्तदान करते हैं, होशियार लड़कियां रक्तदान करती हैं, स्वेच्छा से रक्तदान करें, सुरक्षित जीवन से ही सुरक्षित समाज बनता है आदि द्वारा लोगों को एक पैगाम दे रही हैं। मोबाइल : 9450657131
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment