हल्द्वानी शहर के मास्टर प्लान को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर ने की बैठक


हल्द्वानी शहर की एक अच्छी प्लानिंग हो और सन 2041 के हिसाब से जो जो सुविधाएं होनी चाहिए उस को ध्यान में रखते हुए 151 किलोमीटर एरिया पर प्लानिंग की जा रही है, हल्द्वानी शहर का सुनियोजित विकास हो इसको लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई

जिसमें  नगर निगम, शहरी विकास समेत संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में इन बिंदुओं पर विचार किया गया कि 2041 के हिसाब से लैंड यूज़ कितना होगा, कृषि क्षेत्र कितना होगा, कमर्शियल सेंटर, आईएसबीटी, बस स्टैंड कहां-कहां पर होगा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, टंचिंग ग्राउंड जैसी बड़ी योजनाओं को कहां पर बनाया जाएगा

इन सब को देखते हुए शहरी विकास में एक मास्टर प्लान तैयार किया है, मास्टर प्लान पूरी तरह से तैयार होने और बोर्ड में पास होने के बाद एक बार पब्लिक से भी शेयर किया जाएगा जिसमें पब्लिक भी अपने सुझाव दे सकती है

कि भविष्य में हल्द्वानी में किन-किन योजनाओं को और कहां-कहां धरातल पर उतारा जा सकता है....बाइट :  दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं रिपोर्ट - तसलीम अहमद स्थान - हल्द्वानी

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment