नागौर / मेड़ता सिटी : मेड़ता सिटी नगर पालिका परिसर में पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, पूर्व चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस तहसीलदार भागीरथ चौधरी, ईओ रामरतन चौधरी,पीसीसी सदस्य लालाराम नायक पार्षद जाकिर खान सांखला, विकास अजमेरा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बापेडिया,पार्षद प्रतिनिधि,जीसान कुरैशी, इत्यादि के द्वारा 15 जून को स्वर्गीय श्री हनुमान गढ़वाल की स्मृति में राजकीय चिकित्सालय मेड़ता सिटी होने वाले विशाल रक्तदान शिविर और हनुमान वाटिका के उद्घाटन का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान
पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आह्वान किया।
इस मौके पर पहलाद गढ़वाल, ठेकेदार राजू राम भाटी,दौलत राम गोदारा,अनिल जवरीलाल दाधीच,वरिष्ठ सहायक अनिल चौधरी,विजयप्रकाश सर्वा,रामरतन नेहरा,जसाराम डिडेल,महिपाल बेड़ा,महेंद्र लटियाल,मुकेश भाटी,सहीराम चोयल इत्यादि मौजूद रहे। नागौर / मेड़ता सिटी : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार के साथ नागौर से नोरतमल प्रजापत की कलम से स्पेशल कवरेज: 9636125006
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment