अवैध खनन पर रात 2 बजे तक चला खनन विभाग हरिद्वार का अभियान खनन माफियाओं में मचा हड़कंप।


दिनांक 22 जून को रात्री 10 बजे खबर मिली कि भोगपुर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध खनन की फिराक में है जिसमें सूचना प्राप्त होते ही हरिद्वार

जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा तत्काल अपनी टीम को एक्टिव कर स्वंय टीम के साथ रात 10:30 बजे क्षेत्र की ओर रवाना हुये। रात 11 बजे से भोगपुर, टाडा भागमल, कटारपुर, विशनपुर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।

रात 1.30 के आस पास टांडा भागमल की ओर से कुछ ट्रैक्टर आते दिखे जिसमें से अधिकांश खाली होकर भागते देखे गये जिससे खनन

विभाग की टीम की क्षेत्र में भनक लगते ही अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

इसी बीच रात को भोगपुर की ओर 2 ट्रैक्टर उपखनिज आर0बी0एम0 भरे आते देखे गये जिन्हें टीम द्वारा पकड़ कर स्टोन क्रेशर के सुपुर्द किया गया, स्टोन क्रेशर मुंशी को हिदायत दी गयी है

जी अग्रिम आदेशो तक कोई खुर्द-बुर्द न होने पाये। टीम के क्षेत्र में होने से अवैध खनन की रोकथाम हो पायी। जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि हमारी टीम लगातार कार्यवाही करती रहती है

जिसमें रात को भी गस्त बढ़ाई जायेगी। स्थानीय प्रशासन को भी क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी से सघन अभियान चलाना चाहिए

जिससे क्षेत्र में अवैध खनन पर रोकथाम की जा सके और अवैध खनन करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा सके।  हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट, बाइट :- जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment