नगर पालिका शामली द्वारा इस साल में कराये जायेगे 15 करोड के विकास कार्य।


नगर पालिका परिषद शामली की पहली बैठक में 15 करोड के विकास कार्य कराने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। आज दिनांक 23.06.2023 को प्रातः 11.00 बजे नगर पालिका परिषद शामली के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता श्री अरविन्द संगल जी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली द्वारा की गयी। प्रथम बोर्ड बैठक में समस्त 25 सदस्य उपस्थित रहे। प्रथम बोर्ड बैठक मे समस्त प्रस्ताव संख्या 01 से लेकर प्रस्ताव संख्या 58 तक तक सर्वसम्मति से पास हुए। जिसमें किसी भी सदस्य द्वारा कोई भी आपत्ति नही की गयी।

पहले प्रस्ताव में नगरपालिका का पूरे साल का बजट पास किया गया, तत्पश्चात प्रस्तावो में टंकी रोड पर नगर पालिका का नया भवन बनाया जाना,  हर घर बिना टूल्लू पम्प पानी तीसरी मंजिल तक के तहत नगर में 05 ओवरहैड टेंक बनाया जाना, हर घर में टुल्लू पम्प के बगैर तीसरी मंजिल तक पानी योजना‘‘ के तहत नगर पालिका क्षेत्र में 15 नये नलकूप, नये 20 नलके अधिष्ठापन एंव 04नलकूप व 20हैण्डपम्प रिबोर कराया जाना, शहर के मध्य बहने वाले मुख्य नाले को सिंचाई विभाग की सहमति से ऊपर से ढक कर, पार्किंग व्यवस्था कराना, शहर में 10 वाटरफॉल/फव्वारे विभिन्न स्थानो पर बनाया जाना, लडकियो के लिए ए.सी. युक्त 03 सैल्फ रीडिंग लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाना,

विभिन्न स्थानो पर 25 ओपन जिम पार्क का निर्माण कराया जाना, नगर के 05 स्थानो पर 80से 101फुट ऊंचाई तक के राष्ट्रीय ध्वज लगाना, जनहित में 30 शीतल पेयजल व्यवस्था हेतु बक्से वाली प्याऊ क्रय किया जाना, सुन्दर शामली-स्वच्छ शामली योजना के अनुरूप नगर में 30 नये शौचालय बनाया जाना, 02 मोबाईल टॉयलेट क्रय किया जाना, दो पानी टैंकर (स्टेनलेस स्टीम) क्रय किया जाना, विद्युत व्यवस्था हेतु एक स्काईलिफ्ट टाटा 407/इससे छोटा वाहन जो गलियो में जा सकें क्रय किया जाना, वर्ष 2023-24 में 2000मीटर पाईप लाईन डाला जाना, नगर की कालोनियो में मौहल्लो में गलियो में जहां स्थान उपलब्ध होगा वहां ट्री गार्ड लगाकर 5000वृक्षो का वृक्षारोपण कर पूर्व की भांति ऑक्सीजन वाली हरी-भरी शामली बनायी जाना मुख्य प्रस्ताव रहे।

इस अवसर पर श्री अरविन्द संगल जी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली, अधिशासी अधिकारी श्री रामेन्द्र सिंह, समस्त सभासद श्री साजिद, श्री अजित, श्रीमति नीरज, श्री अरविन्द, श्री राजीव गोयल, श्रीमति फिरदोस, श्रीमति सविता, श्री अजय कुमार, श्रीमति स्नेह, श्री प्रमोद कुमार, श्रीमति पिंकी, श्री आशीष गुप्ता, श्रीमति पूजा, मु0 हसीन, श्रीमति शाहिदा, श्री अनिल कुमार, श्रीमति शहनाज,


श्री तोहिद, श्री राजेन्द्र्र संगल, श्रीमति बबीता, श्री धुरेन्द्र, श्री रामनिवास, श्री निशीकांत, श्री विनोद तोमर, श्री रोबिन गर्ग तथा पालिका के सहायक अभियन्ता श्री विशाल तोमर, अवर अभियन्ता श्रीकान्त राना, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री आदेश सैनी, श्रीमति राखी यादव, राजस्व निरीक्षक श्री तेजपाल सिंह, लिपिक श्री अनिल कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री अमित कुमार, श्री साजिद, श्री शशिकान्त, श्री वरूण काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

@Sanjho_Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment