आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्रीमान अरविंद संगल जी रहे जिनका स्वागत समिति के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मित्तल,व सह कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन ( चार्टर्ड अकाउंटेंट) ने संयुक्त रूप से किया। उसके बाद संस्था के सभी सदस्यों द्वारा माला ,पटका
पहना कर आदरणीय चैयरमेन सहाब का स्वागत जोर शोर से किया गया । चैयरमेन सहाब के निर्वाचित होने पर सभी सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई दी। इसके बाद नगर पालिका शामली के उपस्थित सभासदों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव अमित गर्ग ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन ( चार्टर्ड अकाउंटेंट)द्वारा संयुक्त रूप से पगड़ी, पटका व फुल मालाओं से किया गया। सभी सभासद इस सम्मान को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने संस्था को सहयोग प्रदान करने की घोषणा भी की।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने अपने उद्बोधन में संस्था की विगत 19 वर्षों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया उन्होंने बताया कि यह समिति 2004 से निरन्तर कार्य कर रही है तथा समिति द्वारा असंख्य बच्चों के ऑपरेशन करा चुके हैं तथा असंख्य दिव्यांग बंधुओं के हाथ व पैर भी लगवा चुके हैं। संस्था के सचिव अमित गर्ग ने बताया कि संस्था लगातार 19 वर्षों से कार्य कर रही है तथा इस कार्यक्रम के अलावा भी और कार्यक्रम मकर सक्रांति पर खिचड़ी वितरण, निर्जला एकादशी पर जल का प्रबंध करती है।
चेयरमैन श्रीमान अरविंद संगल जी ने संस्था की कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि संस्था काफी वर्षों से अच्छा कार्य कर रहे हैं। यह संस्था सब कार्य आप और हमारे सहयोग से हो रहा है इसमें सरकार का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने सभी आगंतुक बंधुओं को संस्था के साथ जोड़ने का आह्वान किया।
उदयपुर से पधारे श्रीमान हरिप्रसाद लडडा जी ने नारायण सेवा संस्थान के बारे में विस्तार से बताया
संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीमान दीपक मित्तल ने सभी उपस्थित बंधुओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। संस्था के सहकोषाध्यक्ष( चार्टर्ड अकाउंटेंट) अरिहंत जैन ने बताया कि संस्था 80 G में रजिस्टर्ड हो चुकी है जो भी व्यक्ति संस्था को दान देगा उसको आयकर में छूट प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम में मंच
संचालन डॉ निलेष वशिष्ठ जी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से किया।
कार्यक्रम में संजय बंसल, मनीष भटनागर ,प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा , डॉक्टर सुनील सैनी , नितीश गर्ग, नेहा गर्ग, सक्षम मित्तल, विदूषी मित्तल,अनीता गर्ग , प्रतीक गर्ग, इशांक गर्ग,अमर गोयल, शुभम गोयल, महिला जिला अध्यक्ष अंजलि गर्ग, सचिव शालू गर्ग ,रेखा संगल आदि उपस्थित रहे। माता अमृतानंदमई देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली
@Samjho Bharat एमएलएम
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment