झिंझाना 10 जून : थाना झिंझाना में आज महीने के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ऊन एसडीएम विजय शंकर मिश्रा ने की। बताया गया कि आज 10 प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में आए हैं। मगर किसी का भी निस्तारण नहीं हो पाया है।
समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें राजस्व संबंधी प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण को लेकर मौजूद एसडीएम और थाना प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से पुलिस और राजस्व की कई टीमें बनाकर निस्तारण के आदेश दिए। खबर लिखे जाने तक किसी भी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं हो पाया था। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़
@Samjho _ Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment