व्यापारी के घर में घुसे हथियारबंद बदमाश पत्नी की सोने की चैन लूटकर फरार घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद।

 


रविवार देर रात को देवपुरा चौक के पास, ऑपोजिट कुर्मांचल बैंक वाली गली में, निवासरत सचिन अग्रवाल के घर में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा चेन लूट की घटना कारित किए जाने पर एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सी.ओ सिटी व सी.ओ ज्वालापुर समेत पीड़ित के घर पहुंचकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पीड़िता व परिजनों से वार्ता कर गंभीर घटना की जानकारी की गई एवं पीड़ित पक्ष को ढांढस बंधाते हुए की जा रही पुलिस कार्रवाई से अवगत कराया साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment