नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल सभी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित रहेंगे


शामली, आज दिनांक 31.05.2023, नगर पालिका के सभी विभागो की मिटिंग लेकर उनको उनके विभागीय कार्य आवंटित किये तथा उनको अलग-अलग कार्य का दायित्व सौंपा गया। मै नगर पालिका अध्यक्ष स्वंय एंव नगर पालिका के प्रत्येक विभागीय कर्मचारी जनता के शहर के कार्यो के समाधान हेतु प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात् ही फील्ड में जायेंगे, तथा जनता की समस्याओ का समाधान करेंगे।

बैठक में अधिकारियो व कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि पारदर्शिता रखने के लिए नगर पालिका के प्रत्येक कमरो व कार्यालय में सीसीटीवी केमरे लगाये जायेंगे। नगर पालिका को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। यदि किसी भी नागरिक द्वारा प्रमाण के साथ भ्रष्टाचार की शिकायत की जायेगी, तो कार्यवाही भी निश्चित होगी। शहर में होने वाले प्रत्येक विकास कार्यो से पहले नागरिक सूचना पत्र जारी होगा, जिससे हर नागरिक पुलिस बनकर विकास कार्यो पर निगाह रख सके। यदि किसी नागरिक द्वारा विकास कार्यो में कमी पायी जाती है, तो तत्काल उस कार्य पर रोक लगाकर जांच करायी जायेगी। शिकायतो के निस्तारण के लिए शिकायत निर्वारण डेस्क बनाई जायेगी ताकि नगर पालिका में कोई भी शिकायत लेकर आने वाले नागरिक को भटकना न पडे और उसकी समस्या का समय से निस्तारण हो सकें। 


 

इस अवसर पर सभासद श्री प्रमोद जांगिड, सभासद प्रतिनिधि श्री पंकज गुप्ता, सभासद श्री राजीव गोयल, सभासद श्री विनोद तोमर, सभासद श्री हसीन अंसारी, सभासद श्री राहुल गुप्ता, श्री अशोक कोरियर, श्री संजय बंसल, श्री मनीष भटनागर, सफाई एंव खादय निरीक्षक श्री आदेश सैनी, व श्रीमति राखी यादव, अवर अभियन्ता (सिविल) श्रीकान्त सिंह राना, अवर अभियन्ता (जल) श्री विशाल सिंह तोमर, निर्माण लिपिक अनिल कुमार शर्मा, श्री प्रदीप कुमार, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री अमित कुमार, श्री राकेश कुमार श्री सुनील बंसल, श्री विनोद निर्वाल,  श्री अरूण काम्बोज आदि मौजूद रहें। प्रदीप कुमार लिपिक सामान्य कार्यालय नगर पालिका परिषद शामली

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment