यूपी हरियाणा बॉर्डर स्थित बडोली यमुना घाट पर दशहरे के दूसरे दिन स्नान करने आए एक ही परिवार के चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए


यूपी हरियाणा बॉर्डर स्थित बडोली यमुना घाट पर दशहरे के दूसरे दिन स्नान करने आए एक ही परिवार के चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए साथ में आए परिवार के लोगों ने शोर मचाने पर पास के खेतों पर कार्य करें लोगों ने पानी में कूदकर तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बालक गहरे पानी में चला गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसान गोताखोरों ने बालक को पानी से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए करनाल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दशहरे के दूसरे दिन बिडौली यमुना घाट पर राकेश निवासी गांव इडूमाजरा हरियाणा चंडीगढ़ अपने परिवार के साथ यमुना घाट पर स्नान करने के लिए आया हुआ था।

परिवार के लोगों ने बताया कि चार बच्चे इकट्ठे पास ही स्नान कर रहे थे। बच्चे खेलते हुए पानी में थोड़े आगे चले गए जिससे चारों बच्चे गहरे पानी के अंदर समा गए। बच्चों को पानी के अंदर डूबता देख परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। जिस पर पास ही खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी, तथा कुछ मिनटों में ही तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बालक गहरे पानी के अंदर गुम हो गया।

किसान गोताखोरों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद चौथे बच्चे को गहरे पानी से निकाला। जिसको परिजन करनाल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां पहुंचकर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत पर मौके पर मौजूद माता पिता वह दूसरे अन्य बहन भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी राजन पुंडीर ने बताया की डूबे बालक का नाम कुनाल उम्र लगभग सात वर्ष थी। उन्होंने बताया कि दो बालिकाएं तथा दो बालक इकट्ठा नहा रहे थे तभी हादसा हुआ। संवादाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment