झिंझाना:-
चैयरमैन बनते गये, बदलते गये
विकास हुआ भी , नही भी
इस 'नही भी' को ब्यान कर रहा है
झिंझाना में दरगाहपुर रोड पर स्थित सरकारी बरात घर का टूटा पड़ा दरवाजा
कस्बे में जो भी चैयरमैन की सीट पर काबिज हुआ उसी ने इस बारात घर को अनदेखा किया
जिसका जीता जागता सबूत इस टूटे पड़े दरवाजे ने दे दिया
मामला झिन्झाना दरगाहपुर मार्ग पर बनें सरकारी बारात घर का है
बता दें बुधवार शाम 7 बजे के लगभग झिंझाना स्थित बारात घर से निकल रहे दो बच्चों के ऊपर बारात घर का दरवाजा अचानक टूट कर गिर गया
जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया
बच्चों की स्थिति गम्भीर होने के कारण उन्हें करनाल के लिए रेफर कर दिया गया
जानकारी के मुताबिक बच्चों की स्थिति में अब सुधार बताया जा रहा है
हादसे की जानकारी होते ही कस्बे के नवनिर्वाचित चैयरमैन ने संज्ञान लेते हुये जल्द से जल्द बारात घर की मरम्मत कराने की बात कही। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment