हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।


हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं।

ऋषिकेश-श्रीनगर रोड पर गूलर के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी...ऋषिकेश उत्तराखंड डिपो कि बस जो कि रुपड़िया यूपी से हरिद्वार आ रही थी चंडी चौकी से करीब 100 मीटर पहले श्यामपुर की तरफ  रेलिंग तोड़कर रोड से 20 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त  हो गई

जिसकी सूचना पर  पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची बस में लगभग 40 सवारी एवं चालक परिचालक सवार थे  घायलों को तत्काल बाहर निकालकर एंबुलेंस एवं अन्य साधनों की सहायता से

जिला अस्पताल भिजवाया गया बस में अधिकांश नेपाली मूल की सवारी थी बस के  एक  परिचालक एवं बच्ची की मृत्यु हो गई है

दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है मौके पर स्वयं क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल  द्वारा घटनास्थल एवं अस्पताल में

जाकर घायलों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l हरिद्वार//तसलीम अहमद

@Samjho_Bharat

8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment