आगरा शहर दिनांक 20.2 .2023 जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने इमरजेंसी चौराहे पर दवा व्यापारियों के बीच अपने वर्जन में कहा कि कुछ डॉक्टरों को छोड़कर मोनोपोली दवा माफिया और डॉक्टरों के बीच बहुत बड़ी सांठगांठ है मरीजों को दवाओं के नाम पर लूटा जा रहा है ड्रग विभाग नहीं करना चाहता कार्रवाई लगता है ड्रग विभाग के निजी स्वार्थ के चलते काफी मरीजों को होता है
नुकसान कृपया जनहित में इस पोस्ट को देखकर हर मरीज डॉक्टर से बस इतना कहीं कि डॉक्टर साहब हमें दवाई वही लिखो जो हर दुकान पर मिले अगर हम गांव में रहते हैं और दवाई हमें यहां आकर लेनी पड़े तो हमें इमरजेंसी में कुछ भी हो सकता है कृपया करके दवाई वही लिखा जाए जो कि हर दुकान पर मिले आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने यही शब्द हर डॉक्टर से कहने की गुजारिश की है । समझो भारत न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की खास रिपोर्ट
#Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment