आज हिंदी भाषा के विशेष सम्मान का दिन है । हमारी मातृभाषा में हमारा हृदय धड़कता है, हृदय बोलता है। अंग्रेजी बोलने वाला व्यक्ति स्वयं को स्मार्ट समझता है, वह नहीं समझता उसकी पहचान उसकी मातृभाषा से है। हमें अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए। विश्व हिंदी दिवस यह ऐसा दिन है जो हमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करता है। उक्त विचार मुख्य अतिथि अजय शर्मा, प्रभारी भारतीय जनता पार्टी जिला शामली ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट आर. सी. स्कूल शामली के ऑडिटोरियम में आयोजित हिंदी स्लोगन व चित्रकारी प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए, आज सेंट आर. सी. स्कूल में विश्व हिंदी दिवस अत्यंत हर्ष उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया।
विश्व में हिंदी का विकास करने और इसे प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ऑडिटोरियम में हिंदी स्लोगन व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि हिंदी शक्ति है, शारदा है, मां है और पूरा राष्ट्र एक परिवार है, जिस प्रकार केवल एक मां ही अपने परिवार को एकता में बांधे रख सकती है, उसी प्रकार हमारी हिंदी भाषा है भी पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरो सकती है। हिंदी के विशाल हृदय में देश की अखंडता, विभिन्न धर्मों के दर्शन, संतों की उपदेशत्मकता वाणी, साधारण जनमानस का उल्लास, भाईचारा, प्रेम, समृद्धि, उन्नति और प्रगति समाविष्ट है, हिंदी का उत्थान भारत का उत्थान है।
प्रतियोगिता में दीपांशु, सृष्टि, उत्कर्ष, छवि, इशिका, विपुल बालियान, अग्रिम चौधरी, नंदिनी, रोहित, वंशिका, दिव्यांशी, अनुष्का, ईशा, जय श्री , विधि आदि विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेकर पोस्टर के माध्यम से अपने हिंदी भाषा के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त करते हुए सुंदर व आकर्षक पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का शिव एवम् प्रिंस गोयल ने द्वितीय स्थान उज्जवल कुमार एवम् जयश्री ने तृतीय स्थान वंशिका दहिया एवम् विधि धारिया ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती भावना शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य रविंद्र पाल मलिक, विशाल तायल, अरविंद शर्मा, नरेश पंत, हरिओम वत्स, सुरक्षा, आदित्य चौधरी, निशा शर्मा, अंजू मलिक, वनिता आदि मौजूद रहे । मीनू संगल, प्रधानाचार्य,सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल, शामली
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment