इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम क्वालिटी का ईंधन उपलब्ध करा रही है जिसके कारण आज पूरे देश में एक अरब से भी अधिक उपभोक्ता इंडियन ऑयल से जुड़े हैं।



शामली हरे कृष्णा इंडेन सेवा संचालक कुलदीप सिंह ने कहा कि एलपीजी उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा देना ही लक्ष्य है उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम क्वालिटी का ईंधन उपलब्ध करा रही है जिसके कारण आज पूरे देश में एक अरब से भी अधिक उपभोक्ता इंडियन ऑयल से जुड़े हैं।                                       सोमवार को इंडियन ऑयल का ग्राहक दिवस समारोह नया बाजार शिव मार्किट स्थित हरे कृष्णा इंडेन सेवा कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें ग्राहकों को पसशित पत्र देकर सम्मानित किया गया समारोह को संबोधित करते हुए गैस एजेंसी संचालक कुलदीप सिंह ने कहा कि एलपीजी एक प्रदूषण रहित ईंधन है

जिसके इस्तेमाल से अनेक बीमारीयो के ख़तरों से बचा जा सकता है पहले लकड़ी कोयला आदि के ईंधन से धुआं उत्पन्न होता था जिसके कारण कई बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता था एलपीजी के इस्तेमाल से खाना पकाने में समय की बचत होती है आज इंडियन ऑयल ने जो ऊंचाई हासिल की है वो आप सम्मानित ग्राहकों के प्यार और विश्वास की वजह से है आप से इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए हम मना रहे हैं

आपका दिन यानि Indian oil customer's day 9जनवरी 2023 को आपको धन्यवाद कहने के लिए और आपको सालों साल बहेतर सेवा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए इसके बाद एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल के उपाय बताए  इस अवसर पर सम्मानित ग्राहक सुभाषचंद सजल अक्षय राहुल आमिर जोनी अंकित प्रदीप आदि मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment