खलील फरीदी की खंगाली जा रही कुंडली - कमिश्नर के आदेश के बाद जागा खुफिया तंत्र: सूत्र


कैराना। पलायन के मुद्दे से दुनिया भर में प्रसिद्ध कैराना एक बार फिर सुर्खियों में आने के बाद खुफिया एजेंसी सर्तक मोड पर आ गई है। देश में प्रतिबंधित संगठनों के सक्रिय सदस्यों की धरपकड़ के चलते कैराना में एक बार फिर खुफिया एजेंसी डेरा डालने वाली है? बता दे कि कैराना कस्बे में खलील फरीदी नामक द्वारा एक संस्था का गठन किया हुआ है। जिसमें वे गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा है। जिसके चलते खलील फरीदी इस महंगाई के दौर में 2023 के जनवरी माह में दो बार विदेश भी जा चुका है। क्या विदेशी खुफिया तंत्र से खलील फरीदी के कनेक्शन है? कस्बे के मोहल्ला खेल कला निवासी खलील फरीदी पुत्र इश्तियाक विवाह, पार्टी में खाना बनाने का कार्य करता बताया जाता है। जिसके चलते समाचार प्रकाशित होने के बाद सूत्र बताते हैं कि कमिश्नर सहारनपुर के सख्त आदेश के बाद एक खुफिया  एजेंसी खलील फरीदी सहित उसके संस्था की कुंडली खंगाली में लगा दी गई है। यह तो समय के गर्भ में छिपा है कि खुफिया एजेंसी जांच पड़ताल कर क्या पर्दाफाश करती है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज सिद्दीकी की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment