वार्षिकोत्सव ,भामाशाह सम्मान तथा पूर्व छात्र सम्मान का आयोजन सादगी के साथ आयोजन किया गया।


राजस्थान / जालौर : राजस्थान राज्य के जालौर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तीखी  के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीखी में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व छात्र सम्मान 2023 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के नाते नरेंद्र परमार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी , माध्यमिक शिक्षा, भंवरलाल परमार , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , सायला , नाथू सिंह बालावत पूर्व सरपंच तीखी तथा भामाशाओ के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के होनहार छात्रों के साथ ही जूनियर व सीनियर वर्ग में आदर्श बालक बालिका ,स्वच्छ बालक बालिका व अन्य कई श्रेणियों में छात्रों को प्रमाण पत्र एवं इनाम देकर पुरस्कृत किया। 

          कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत बालकों के चेहरे पर अलग ही चमक का अनुभव किया गया।

           कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र परमार एडीओ ने छात्र हित में विभागीय योजनाओं से अवगत करवाने के साथ अभिभावकों व ग्रामीण जनों से बालकों को नियमित विद्यालय भेजने का आह्वान किया। इस दौरान भंवरलाल परमार ने उपस्थित भामाशाह एवं ग्राम वासियों को प्रेरित करते हुए विद्यालय में आवश्यक भौतिक संसाधनों एवं सुविधाएं जुटाने हेतु आह्वान किया। जिस पर मौजूद ग्रामीण जनों ने अपार प्रेम लुटाते हुए एक के बाद एक घोषणा करते हुए विद्यालय को सौगातें दी। जिस पर लगातार करतल ध्वनि के साथ अभिवादन किया गया। घोषणाओं पर लाभान्वित होने वाले बच्चे लगातार हर्षोल्लास के साथ चेहरे दमक रहे थे । भामाशाह द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ऊपर गोल्ड मेडल 85 से 90 सिल्वर मेडल तथा 95 से ऊपर डायमंड मेडल के साथ मंच पर सात लाख लागत से टीन शेड , आगे परिसरमें इंटर लॉकिंग टाइल्स , वाईफाई कनेक्शन,  प्रोजेक्टर,  स्मार्ट क्लास माइक व्यवस्था लगभग 100 टेबल स्टूल,  बड़ी-बड़ी  जाजम  देने की घोषणा की। 


                इस दौरान  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । जिस पर विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण जन भावविभोर हुए इस कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में अशोक कुमार जैन,  नेमीचंद जैन , ऊका राम चौधरी , हरी सिंह बालावत , मोमता राम बोस,  करमी राम देवासी , सुरेश सुखाड़िया,  महेंद्र दास, हिमाता राम ,प्रमेंद्र सिंह उपसरपंच , गमना राम सुथार, गणपत सिंह बालावत ,रमेश कुमार परिहार, वीरमा राम परिहार आदि अनेकों ग्राम वासी उपस्थित थे ।

      कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान विजय कुमार भंडारी ने सभी भामाशाह ,अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें विद्यालय के प्रति सदैव सहयोगी बने रहने की कामना  की। कार्यक्रम दौरान  विद्यालय परिवार सहित  सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।                       राजस्थान / जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment