वेस्टर्न इंडिया फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सदस्य बने गोविंद सोलंकी


बुढ़ाना। बीती 22 मार्च सन 1960 को स्थापित की गई वेस्टर्न इंडिया फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन अपने आरंभिक काल से ही फिल्म निर्माताओं को सरंक्षण देने में अग्रणी रही है। इस क्रम में सोमवार को एसोसिएशन के मुंबई में स्थित आफिस पर पहुंचे गोविंद सोलंकी और रजा मिर्जा ने एसोसिएशन की मेंबरशिप ली और अपनी कंपनी स्टार फिल्म एंड म्यूजिक को भी रजिस्टर्ड कराया। अब गोविंद सोलंकी ऐजे फिल्म प्रोड्यूसर अपना फिल्म प्रोडक्शन चला सकेंगे और फिल्मों में अभिनय करने की चाहत करने वालों के सपनों को भी पूरा कर सकेंगे। श्री सोलंकी अब जल्दी ही रजा मिर्जा के साथ मिलकर एक नये फिल्म प्रोजक्ट को लांच करेंगे। गौरतलब है कि वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सदस्यों में अमिताभ बच्चन की एबीसीएल कंपनी, विधु विनोद चोपड़ा, करण जौहर, पाखी हेगड़े, सुनील दर्शन, एन चंद्रा, नवनीत व अरुण आदि गणमान्य व्यक्ति हैं। एसोसिएशन सदस्यों का योगदान फिल्म निर्माण क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत है जो कि एसोसिएशन की सफलता को निरंतर दर्शाता रहता है। यह एसोसिएशन अपने सदस्यों के हितों के लिए काम करती है।

गुलवेज सिद्दीकी 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment