पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करना और पीड़िता की बेटी को बरामद न करना_पुलिस की नाकामी


 शशि जौन पत्नी श्री रोबिन जौन निवासी : 101 एलआईजी इंद्रापुरम थाना सदर बाजार आगरा की पुत्री तुनिषा पुत्री रोबिन जॉन दिनाक़ 13/01/2022 से गायब है, पीड़िता के घर में रखे 15000 रुपए और 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चैन भी गायब है , जिससे ऐसा प्रतीत होता है की पीड़िता की पुत्री अपने साथ उक्त सामान को लेकर गई है । जब पीड़िता ने पुत्री के गायब हो जाने के बारे में परिचितों से पता किया तो पता चला कि पीड़िता की पुत्री का मित्र प्रशांत यादव भी 13/01/2022 से गायब है,जिस से ऐसा प्रतीत होता है की प्रशांत यादव ही पीड़िता की पुत्री तुनिषा को प्रलोभन देकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गया है ।

पीड़िता ने दिनाक़ 14/01/2023 को अपनी पुत्री को बरामद कराने और विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए श्रीमान थाना प्रभारी थाना सदर बाजार आगरा के समक्ष उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया, किंतु अभी तक पीड़िता की पुत्री को बरामद करने हेतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत संख्या 40014623002455 दर्ज कराई जिसके समाधान में पुलिस उपनिरीक्षक श्री फारूख खान ने बताया कि पीड़िता की पुत्री ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को कोई प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उसने अपनी इच्छा से कही जाना बताया है, किंतु पुलिस के जांच अधिकारी ने उक्त फर्जी पत्र की सत्यता की जांच नहीं की , और ना ही पत्र भेजने वाले का ब्यान अंकित किया , वैसे पुलिस जांच अधिकारी पत्र भेजने वाले के बयान कैसे दर्ज करते, क्युकी पत्र में जो पता है वो पीड़िता का है और पत्र में कोई मोबाइल नंबर भी नही है जिसपर फोन करके पुलिस पीड़िता की पुत्री से संपर्क कर सकते , इस से तो यही प्रतीत हो रहा है की पुलिस जांच अधिकारी पीड़िता की पुत्री को बरामद करने की जगह पीड़िता की पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले आरोपी का संरक्षण कर रही है ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment