लखनऊ : दुनिया का सबसे बदमाश तानाशाहों में गिने जाने वाले इराक़ के तानाशाह सद्दाम हुसैन को अमेरिकी सैनिकों ने 2003 में आज ही के दिन पकड़ा था। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की तानाशाह सद्दाम हुसैन को इराक की एक अदालत ने मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों का दोषी पाए जाने पर 30 दिसंबर 2006 में फांसी दी थी। सद्दाम हुसैन ने इराक़ पर दो दशक तक शासन किया था इसने 148 शियाओं को मरवा दिया था। 1982 में हुए इस दुज्जैल जनसंहार मामले में सद्दाम हुसैन को क़सूरवार पाया गया था और फांसी दी गई थी। मोबाइल : 9839327074
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment