मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने सिरोही सर्किट हाउस में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कोष से बरलूट निवासी विकलांग विनाराम पुत्र लकमाराम मेघवाल को स्कूटी दी। स्कूटी पाकर विकलांग वीनाराम के चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। विधायक संयम लोढा ने विकलांग वीनाराम को माला पहनाकर स्कूटी की चाबी सौपी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल गरासिया, वरिष्ठ सहायक हेमंत ओझा, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, मुख्तियार खान मौजूद रहे। सिरोही : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment