पिंडोरा के सैंट आरसी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ प्रतियोगिता का आयोजन


झिंझाना 10 नवम्बर :  ब्लॉक स्तरीय वार्षिक मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ पिंडोरा के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 न्याय पंचायतों के 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

   


आज गुरूवार को खंड शिक्षा अधिकारी विश्वास कुमार व विद्यालय प्रबंधक एवं ब्लॉक ऊन के सभी शिक्षक संघों के अध्यक्षगणों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में समीर याहियापुर, बालिका वर्ग में मोहिनी हथछोया, 200 मीटर बालक वर्ग में विशु टपराना, बालिका वर्ग में सपना याहियापुर, लंबी कूद बालक वर्ग में अली उदपुर, बालिका वर्ग में रानी टोडा, कबड्डी बालिका वर्ग में ऊदपुर की टीम, खो-खो बालक

वर्ग में याहियापुर की टीम, खो-खो बालिका वर्ग में उदपुर, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सावन याहियापुर प्रथम विजयी घोषित किए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मारूफ दरगाहपुर, बालिका वर्ग में समरजहां उदपुर, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभी याहियापुर, बालिका वर्ग में रिजवाना ऊदपुर, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कुश याहियापुर, बालिका वर्ग में पायल याहियापुर, लंबी कूद बालक वर्ग में में नूर मोहम्मद उदपुर, बालिका वर्ग में समरजहां ऊदपुर, कबड्डी बालिका वर्ग में ऊदपुर की टीम, समूह गान व लोकगीत एवं लोकनृत्य मे जूनियर हाईस्कूल लपराना, 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कुश याहियापुर, बालिका वर्ग में मुमताज दथैडा प्रथम विजयी घोषित किए गए। 

      प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियो द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी ऊन विश्वास कुमार, विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र तोमर व विजय तोमर, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, ब्लॉक मंत्री सुबोध शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री महावीर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज बड़सर, मंत्री मोहित चौधरी, संघ के ब्लॉक संयोजक शोकेंद्र सिंह, यूटा के जिला अध्यक्ष संजीव खोखर, एसआरजी सुनील तोमर, ए आर पी भोला कुमार, प्रताप सिंह, शिव कुमार, वरिष्ठ शिक्षक बासोराम शर्मा, सुनील कुमार, अवनीश चौहान, अनुज पंवार, शशीकांत, परविंद कुमार, वीरसेन चौहान, करणजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रवीण कुमार, खुशाल सिंह, धीरजपाल, अक्षय, संजीव, पुष्पेंद्र सिंह, विजय कुमार, प्रमोद शर्मा, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुधीर कुमार व सुनीता आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

No comments:

Post a Comment