महाराजा अग्रसेन जयंती पर "मां लक्ष्मी" का आह्वान किया। सर्व समाज एकजुट रहें - अरविंद संगल।


 शामली 26 सितंबर। प्रथम नवरात्र के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आज मिल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में अग्रवाल सम्मेलन शामली द्वारा महालक्ष्मी आह्वान यज्ञ विधि विधान द्वारा मंत्र उच्चार के साथ किया गया। यज्ञ के उपरांत मुख्य यजमान अरविंद संगल ने कहा कि आज का दिन भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज को याद करने का दिन है आज के इस पावन अवसर पर सर्व समाज में एकजुटता हो, सभी लोग एक दूसरे का साथ दें, अपने से निर्धन एवं कमजोर व्यक्ति की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाने का संकल्प लें यह संकल्प ही महाराजा अग्रसेन जी के आशाओं और आकांक्षाओं पर हमें उत्तरीन करेगा।

यज्ञ के पश्चात सुनील गोयल,अध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व वैश्य महासभा शामली, विशाल गुप्ता, अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, नीरज संगल, अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ट्रस्ट, पंकज गुप्ता,जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, कमल बंसल अध्यक्ष अग्रवाल समाज महासभा, महेश गोयल, अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन शामली, डॉ राजेंद्र गोयल, जिला अध्यक्ष वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जनपद एवं संजीव बंसल, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जनपद शामली को अग्र गौरव के रूप में शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने भी अग्रवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंदर एकता और सामंजस्य जरूरी है।

इस अवसर पर लाला शिवचरण दास संगल प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, प्रमोद ऐरण प्रमुख समाजसेवी, आनंद कुमार गर्ग (भगत जी), जनेश्वर दयाल बंसल, सत्य प्रकाश अग्रवाल संस्थापक नवचेतन सत्यभाष, मनोज गर्ग सुधीर मित्तल रोबिन गर्ग पवन बजरंगी विपिन कुमार नेताजी अंकुर गोयल वैभव प्रकाश गोयल प्रदीप बंसल यशपाल पंवार सुखचैन वालिया रविकांत गर्ग रविंद्र


गोयल चंचल गोयल पवन कुमार डॉक्टर अर्जुन वर्मा रमेश गोदरेज डॉ सतीश कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे अंत में संस्था के महामंत्री सुधीर सिंघल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सुधीर संगल सचिव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450




No comments:

Post a Comment