श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में निकाली गई श्री राम बारात मैं हजारों की भीड़ उपस्थित रही । श्री राम बारात में तरह-तरह की
दर्जनों झांकियां चल रही थी। जो सबका मन मोह रही थी। सबसे आगे श्री राम लक्ष्मण सीता का रथ चल रहा था। श्री राम बारात
रामलीला मैदान से होते हुए मंडी समिति , शिव मंदिर से होते हुए नगर के मुख्य बाजार से गुजरी। बारात में शामिल सुंदर-सुंदर झांकियां
सभी का मन मोह रही थी। श्री राम बारात में रामलीला समिति के सदस्य तथा अशोक चौधरी, विवेक चौधरी, के के शर्मा ,राजीव
जोशी, मुकेश गुप्ता, समर पाल, शेर सिंह, धर्मेंद्र जोशी, प्रणब मनु गुप्ता, नवीन कुमार व लोकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी अपनी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment