स्काउट एव गाइड का उदेश्य नवयुवकों में को पूर्ण शारीरिक, मानसिक बौद्विक सामाजिक तथा अध्यात्मिक क्षमताओं का विकास


आज दिनांक 28 सितम्बर , दिन बुधवार । भारत स्काउट गाइड के उद्देश्य "कोशिश करो, तैयार रहो तथा सेवा करो" भारत वर्ष में स्काउट एवं गाइड की शुरूवात न्यायाधीश विवियन बोस, पड़ित मदन मोहन मालवीय, प0 हदयनाथ कुंजरू, गिरिजा शंकर बाजपेई,एनी बेसेंट तथा जार्ज अरूडालेन के प्रयासों से वर्ष 1913 में हुई। यह एक स्वयं सेवी गैर राजनीतिक शैक्षिक आन्दोलन है जो हर नव जवान को मानवता की सेवा करने का मौका प्रदान करता है।

स्काउट एव गाइड का उदेश्य नवयुवकों में को पूर्ण शारीरिक, मानसिक बौद्विक सामाजिक तथा अध्यात्मिक क्षमताओं का विकास कर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान प्रदान कर सके , उक्त विचार सेंट आर. सी. कॉलेज शामली में बी. एड. द्वितीय वर्ष के पांच दिवसीय स्काउट कैंप के समापन समारोह में व्यक्त किए। इस कैंप में बी. एड. द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैंप समापन समारोह में आज कॉलेज चेयरमैन श्री अरविंद संगल, कॉलेज सचिव श्री नन्द किशोर मित्तल जी , उपाध्यक्ष श्री सुशील जिंदल , श्री अनुज गुप्ता कोषाध्यक्ष ने  संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। स्काउट कैंप के विद्यार्थियों के स्काउट गाइड ट्रेनर श्री सुरेश कुमार एवम गीता रानी रहे । गीता रानी ने कैंप के दौरान छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराई ।

छात्र छात्राओं ने फ्लैग होस्टिंग, स्काउट क्लैपिंग, नॉट मेकिंग, तंबू बनाना आदि गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गंगा टोली, कमल टोली, लक्ष्मीबाई टोली, इंद्र टोली, नेहरू टोली एवम तिरंगा टोली कुल 8 टोलियों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे टोली नंबर 5 धरा टोली की टीम लीडर आकांक्षा ने अपने नाम स्वरूप धरा के सौंदर्यकरण जैसे पेड़ पौधे, फुल, पर्वत, झरने आदि को आकृति से प्रदर्शित किया तथा पृथ्वी का सौंदर्य हरा भरा रखने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। क्योंकि भागम भाग भरे इस जीवन में व्यक्ति अपने स्वार्थवश पेड़ो का कटान कर औद्योगिकरण की और अग्रसर है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। हिमालया टोली 4 ने हिमालया के स्वरूप पहाड़, झरने, नदिया, तथा सौंदर्य को प्रदर्शित किया। कुछ छात्र छात्राओं को प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, भूस्खलन, बदल फटना आदि के समय बचाव कार्य के लिए सुझाव दिए।

 


जिन टोलियों के द्वारा तंबू निर्माण किया गया उसमे धरा टोली प्रथम स्थान पर, हिमालया टोली द्वितीय स्थान पर एवम भगत सिंह टोली तृतीय स्थान पर रहे।  इसी दौरान टीम बिल्डिंग सेशन भी लिया गया। जिससे  प्रेरित होकर समस्त छात्र छात्राओं ने कैंप गतिविधियों में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर सतेंद्र कुमार , नितिन वत्स, अरविंद बालियान, गौरव शर्मा, राजीव  बालियान, महक सिंह, नितिन बिड़ला, अनुज मलिक, मोहित कुमार, सोनू मलिक, गरिमा शर्मा, आयुषी शर्मा, कविता शर्मा, शर्मिष्ठा, विधि शरण, आयुषी शर्मा, उत्तरा शर्मा आदि उपस्थित रहे। सत्येंद्र कुमार प्राचार्य सेंट आर. सी. डिग्री कॉलेज बनत रोड शामली ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment