नशेबाज प्रधानाध्यापक का सरकारी स्कूल में तांडव।।


नशे में धुत अध्यापक ने बच्चो के मिड-डे-मील को फैलाया ।।

नशेबाज शिक्षक ने रसोइया को भी दी भद्दी भद्दी गालियां ।।


स्कूल में शराब का सेवन करने पर चढ़ा शिक्षक का पारा ।।


ग्रामीणों ने नशेबाज शिक्षक का लड़खड़ाते हुए वीडियो किया वायरल।।


शिक्षा विभाग को शर्मसार कर रहा नशेबाज प्रधानाध्यापक।।


ब्लॉक फतेहपुर सीकरी  के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय ताजपुर नगरिया का बताया जा राह है वायरल वीडियो।।


समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment