जालौर में अतिरिक्त परियोजना समन्वयक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुशबू गेहलोत 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी


जोधपुर ACB की जालौर में कार्यवाही, जोधपुर जालोर जिले के उम्मेदाबाद में बड़ी कार्रवाई, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल ख़ुश्बू गहलोत 3000 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रैप, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को भी किया गिरफ्तार


ऐ.सी.बी. जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर एसयू इकाई द्वारा जालौर जिले के उम्मेदाबाद में कार्यवाही करते हुए चन्द्रकान्त रामावत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जालौर एवं श्रीमती खुशबू गेहलोत, कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद, पंचायत समिति सायला, जिला जालौर को परिवादी से

3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर एसयू इकाई को परिवादिया द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध लम्बित शिकायत को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जालौर से 

बन्द करवाने की एवज में चन्द्रकान्त रामावत अतिरिक्त परियोजना समन्वयक जालौर एवं श्रीमती खुशबू गहलोत प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद द्वारा

3 हजार रुपये रिश्वत राशि माँग कर परेशान किया जा रहा हैं। जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस सवाईसिंह गोदारा तथा एसीबी

जोधपुर एसयू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा जालौर में

ट्रेप कार्यवाही करते हुए चन्द्रकान्त रामावत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जालौर एवं श्रीमती खुशबू गहलोत पत्नी छविलाल सैनी निवासी प्लॉट नम्बर बी-16 निम्बा निम्बड़ी मण्डोर,

जोधपुर ,हाल कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद,पंचायत समिति सायला जिला:जालौर को परिवादिया से 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

किया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ एवं आवास तथा अन्य ठिकानों पर तलाश जारी हैं। एसीबी द्वारा मामले में

भृष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। इस दौरान समझो भारत डिजिटल न्यूज़ चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार ने स्वयं जालौर जिले के उम्मेदाबाद का जायजा लेकर एसीबी टीम जोधपुर के पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव से बात की उनका कहना था

कि जैसे ही हमें परिवादी की शिकायत मिली वैसे ही हमारी एसीबी की टीम जोधपुर , जालौर जिले के उम्मेदाबाद स्थित कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द ही हम इनसे पूछताछ कर इनके आवास तथा अन्य स्थानों को खंगाला जा रहा हैं। इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी

डॉ.के.एल.परमार ने जब आवासीय विद्यालय में कार्यरत खुशबू गहलोत के बारे में उम्मेदाबाद गाँव वालों से भी बात करनी चाही तब उनका कहना था यह कई लम्बे समय से यहाँ कार्यरत्त हैं, जब कि गाँव वालों ने इस पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए।

गाँव वालों ने तो यहां तक आरोप लगाया कि यह सभी छात्राओं को बहुत ही परेशान करती थी। और अपने गृह क्षेत्र जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पॉवर का रुतबा गाँव वालों को दिखाकर डराती थी। और तो और कई अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं से साथ

भेदभाव के भी इस पर कई तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं। और छात्राओं के परिजनों से कोई काम करने के एवज में रिश्वत के बतौर 5 - 5 हजार रुपये लेने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाए। गाँव वाले इनसे काफी परेशान होने के साथ यह लोगों को डराती और

धमकाती भी थी। ऐसे आरोप ग्रामीणों ने समझो भारत डिजिटल न्यूज़ चैनल नई दिल्ली की टीम के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार को बताया , नई दिल्ली/ जयपुर/ जोधपुर/ जालौर/ उम्मेदाबाद :

समझो भारत न्यूज डिजिटल नई दिल्ली चैनल से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ उम्मेदाबाद से कैमरा मैन कैलाश कुमार दादालिया की कलम से स्पेशल क्राइम रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment