स्योहारा।क्षेत्र की चौकी सहसपुर क्षेत्र से कई माह पूर्व एक अल्पसंख्यक समाज की 14 वर्षीय युवती को अपहरण करके भगा ले गए दलित समाज के युवक को पुलिस ने पकड़ कर संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है।


बताते चलें कि गत मई माह में सहसपुर से अल्पसंख्यक समाज की  14 वर्षीय एक युवती ग़ायब हो गयी थी जिसके अपहरण का आरोप लगाते हुए युवती के परिजनों ने अंकित नामक युवक पर कानूनी कार्यवाही व युवती को बरामद करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद पुलिस ने अंकित पर अपरहण का मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी थी तो गत दिनों पूर्व कई माह बाद युवती तो मिल गयी थी

लेकिन आरोपी अंकित फरार हो गया था,जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान ने   भगाने की फिराक में बस अड्डे पर खड़े अंकित को धर दबोचा व युवती के बयान के आधार पर युवक को मुकदमा अपराध संख्या 252 बटा 22 धारा 363,376,व पोक्सो एक्ट में जेल भेज दिया हैं। 

समझों भारत न्यू से प्रेस रिपोर्टर इस्तियाक अली की रिपोर्ट।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment