आप को बता दे कि आज 10 मोहर्रम पर नवासे रसुल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में जलूस निकाला गया जो फ़ज़ल अली (अच्छू मिया)की कोठी से निकलकर कर्बला में समाप्त हुआ इससे पहले मजलिस का आगाज़ किया गया मजलिस को खिताब फरमाया मौलाना सय्यद नकी मेहदी लखनवी ने फरमाया की बातिल को बर्दाश्त करना बातिल है और नाराज़ होकर हक़ को छोड देना भी बातिल है मोमिन कभी मुबतिला ए बातिल नही होता इसके बाद नवासे रसुल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के मसाएब बयान किये गए जो तीन दिन का भूखा प्यासा कर्बला के मैदान में कत्ल कर दिया गया मौलाना बयान करते रहे
सोगवार रोते रहे जलूस में मर्सिया खानी व नोहे पढ़े गए शौकीन शाह सय्यद वसी हैदर सय्यद कमर अब्बास नफीस शाह सय्यद हसन अली आदि का सहयोग रहा इससे पहले गांव बिडोली सादात में गलियो की साफ सफाई की गई गलियो में दवाई का स्प्रे की गई जलूस में कंबर शाह सम्मी शाह इब्ने हसन कासिम शाह सलीम शाह सज्जाद मेहदी मेहताब
मेहदी इकबाल हैदर आफताब मेहदी गुड्डू मिया मुर्तज़ा मेहदी कैफ मन्नन मिया बाकिर अली लियाकत अली खालिद शाह हुसैन अब्बास मोहम्मद अली अली मिया ज़िया मेहदी फ़राज़ मेहदी कल्लन शाह अनीस इकराम हुसैन अली आदि का सहयोग रहा पुलिस बल तैनात रहा
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment