निमबेशवरी गौशाला कालेटी में हुआ पौधारोपण


जालौर /बागोड़ा : जालौर जिले के बागोड़ा उपखंड मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दुर कालेटी के निमबेशवरी गौशाला में 251पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया।  जिसमें  पर्यावरण संरक्षण छेलजी राजपुरोहित ने पौधरोपण कर समय पर पानी डालने के लिए आग्रह किया और कहा कि पैड होता है

तो धरती का एक समीकरण हैं। जिससे पैड पौधे ही एक वातावरण को बनाएं रखने के लिए जरुरी हैं। इस दौरान अनेक जाति के पेड जैसे:  गुल मोहर, कनेर,शीशम,करजी,पीपल,बादाम ,झाल आदि सहित अनेकों प्रजाती के  कुल 251पौधे रोप कर उनकी देख रेख करने का जिम्मा लिया गया।

साथ ही  उन्होंने  बताया कि हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा पौधों रोपण करना चाहिए।जिसे हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो। और पर्यावरण की देन से ही हमारे को शुद्ध वातावरण मिलता है ।  निमबेशवरी गौशाला में आगें भी पैड बोए थे वो भी अब पैड का रूप बन कर तैयार हैं।गौशाला में गायों के बैठने के लिए साया भी बन कर तैयार हो गई। अभी बारिश के वर्षा ऋतु में हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोप कर उनकी देख रेख करनी चाहिए।

जिस दौरान   माणकाराम,वचनाराम, रामाराम मीरपुर, प्रवीण सिंह, रणछोडाराम देवासी कई गौ भक्त मौजूद थे। जालौर / बागोड़ा : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की कलम से रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment