जिस प्रकार पिछले 3 वर्षों से पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है, ऐसे समय में मानव जाति को इस भयंकर बीमारी से बचाने में सबसे बड़ा योगदान चिकित्सकों का रहा है। जिन्होंने अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए 24/7 लगातार मानव जीवन को बचाने में तत्पर रहें। उनके इस महान कार्य से पूरा विश्व उनका सदा आभारी रहेगा।


जब भी मनुष्य किसी रोग से ग्रसित होते हैं, तो चिकित्सक ही ईश्वरीय रूप में उस रोग का उपचार करते हैं उनकी यह मानव सेवा एवं रोगी के प्रति करुणा एवं सहिष्णुता ही नवजीवन प्रदान करती है। चिकित्सक का मानवता के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने शामली नगर के 241 चिकित्सकों को डॉक्टर्स-डे के अवसर पर सम्मान पत्र एवं गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

उन्होंने जिला चिकित्सालय मे डॉक्टर टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि चिकित्सक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। चिकित्सक पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रुप होते हैं यदि ईश्वर सृजन करता है तो चिकित्सक उसकी  सृजनता को बरकरार रखने में अपना पूर्ण जीवन समर्पित करते हैं, वें वास्तव में भगवान के भेजे हुए दूत हैं जब हम रोग से ग्रसित होते है, उस समय यह ईश्वरीय दूत बनकर हमारा उपचार करते हैं यह सम्मान वास्तव में सूर्य को दीपक दिखाना भर है

डॉक्टर का योगदान हमारे जीवन में बहुत अधिक रहता है और हम सब लोग स्वस्थ एवं खुशहाल रह पाते हैं इसका श्रेय डॉक्टर्स को ही जाता है, "यह जीवन सेवा को समर्पण" इस वाक्य को डॉक्टर्स ही अपना पूर्ण जीवन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाकर पूर्ण करते हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें समय-समय पर सम्मान देना हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है। शहर के डॉक्टर का यह सम्मान अनोखे तरीके से नगर में उनके क्लीनिक पर पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधियों की 35 टीम द्वारा उनके क्लीनिक पर जाकर डॉक्टर को सम्मानित किया गया। इसके पीछे उद्देश्य यह रहा कि चिकित्सक समाज की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जिनके पास समय तो होता है लेकिन वह अपना नहीं होता उनका संपूर्ण समय रोगी के उपचार के लिए होता है उनकी यह उपचार सेवा बाधित ना हो इसलिए इस प्रकार से उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रकार से सम्मान पाना उन्हें यह एहसास दिलाता है कि हम जो कार्य समाज में रहकर कर रहे हैं वह कार्य निश्चित रूप से अच्छे से पूर्ण कर रहे हैं। जिस प्रकार से यह सम्मान प्राप्त हुआ है हमारे लिए गौरव की बात है यह अंदाज चौंकाने वाला है। एक ही दिन में इतने स्थानों पर जाकर चिकित्सकों का सम्मान करना दुर्लभ कार्य है हम पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा दिए गए इस सम्मान को साक्षी मानकर नगर की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि हम मानव जाति की सेवा एवं शुश्रुषा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

सम्मानित किए जाने वाले डॉ0 मुकेश,  डॉ0 डी. पी सिंह,  डॉ0 वेद भानु मालिक, डॉ0 अर्जुन वर्मा,   डॉ0 रणवीर सिंह, डॉ0 सतेंद्र वर्मा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 मनोज चौधरी, डॉ0 गौरव अग्रवाल, डॉ0 प्रेम मोहन बिंदल, डॉ0 अरविंद तायल, डॉ0 उमंग अग्रवाल, डॉ0 अंगूरी देवी, डॉ0 अशोक सिंघल, डॉ0 अनिल कुमार शर्मा, डॉ0 अरुण संगल, डॉ0 नीलम पंवार, डॉ0 अनिल गर्ग, डॉ0 अजय वर्मा, डॉ0 इशांक सिंघल, डॉ0 सतीश गर्ग,  डॉ0 शुक्ला, डॉ0 अर्जुन सिंह बोहरा, डॉ0 विनय बोहरा, डॉ0 नीलम शुक्ला, डॉ0 पंकज गर्ग, डॉ0 रणदेव कुमार तोमर, डॉ0 सुनील भारती, डॉ0 देवेश तायल, डॉ0 सुनील कुमार, डॉ0 प्रियंका गर्ग, डॉ0 अनिल कुमार चौहान, डॉ0 शिल्पी गुप्ता, डॉ0 सुशील कुमार संगल , डॉ0 अमित मोहन संगल, डॉ0 राजीव गर्ग, डॉ0 आनंद वर्मा , डॉ0 कुशल पाल देशवाल, डॉ0 शिखर गुप्ता, डॉ0 श्याम लाल बंसल, डॉ0 नवेंद्र, डॉ0 नेहा गर्ग, डॉ0 रेणु सैनी, डॉ0 उनेंद्र शर्मा, डॉ0 ओम प्रकाश चौधरी, डॉ0 अरविंद द्विवेदी, डॉ0 सुनील मित्तल, डॉ0 उपेंद्र द्विवेदी, डॉ0 राजेंद्र कुमार संगल, डॉ0 मोनिका सैनी , डॉ0 श्रीपाल सिंह, डॉ0 डॉक्टर प्रदीप गोयल, डॉक्टर नीरज वशिष्ठ, डॉ प्रमोद मलिक, डॉ ऋषभ बंसल, डॉ अर्चना गोयल, डॉ सुरेश पाल, डॉक्टर देवेंद्र सिंघल, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ राजेंद्र गोयल, डॉ नीरज राठी, डॉ विक्रांत बालियान, डॉ अजय शर्मा, डॉक्टर अर्जुन वर्मा, डॉ राकेश तोमर, डॉ राजीव सिंह, डॉ राजीव पवार, डॉ शिखा संगल, डॉ जे पी सक्सेना, डॉ वीरेंद्र गोयल, डॉ अंकित गुप्ता, डॉ यशदीप मलिक, डॉ रिचा माहेश्वरी, डॉ सुनील माहेश्वरी, डॉ कविता गर्ग, डॉ ललित कुमार, डॉ विवेक मलिक, डॉ उमेश चौधरी, डॉ सुनील कुमार मित्तल, राकेश गुलिया, डॉ निशांत गुप्ता,

डॉ ईश्वर दत्त गौतम, वैध प्रदुमन सारस्वत, डॉ सुशीला शर्मा, डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ हरी निवास, डॉ संजीव कुमार वर्मा, डॉ सत्यपाल बागला, डॉ अशोक कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ आशीष वशिष्ठ, डॉ रजनीश बहल, हकीम हफीज, डॉ0 अब्बास अहमद , हकीम नदीम, हकीम हफीज, हकीम बशीर, डॉ0 खलील अहमद, डॉ0 नावेद , हकीम मेहरदीन, डॉ0 शरीतुल, डॉ0 सादिक, डॉ0 शजैद अंसारी, डॉ0 शरजद मालिक, डॉ0 अरशद, मुस्तकीम, डॉ0 जावेद अहमद,  डॉ0 अमजद, इरफान, हकीम जे. एस चौहान, हकीम हाफिज, डॉ0 आसिफ हसन, डॉ0 साना, डॉ0 सोहैल खान, डॉ0 इनसान, डॉ0 कुनवार महबूब, डॉ0 समीर खान, डॉ0 आबिद, डॉ0 अकबर खान, डॉ0 नौशाद मंसूरी, डॉ0 फीरोज खान, हकीम अनवर, डॉ0 खुर्शीद अनवर, डॉ0 सऊदी इस्लाम,  डॉ0 सलीम जावेद , डॉ भारत भूषण, डॉ उमेश मोहन शर्मा, डॉ विनीत चौधरी, डॉ रुचि गोयल, डॉ अनुपमा, डॉ राठी कविता चौधरी, डॉ गौरव गोयल, डॉ सुशीला सिंह, डॉ नागेंद्र मलिक, डॉ सौरभ अग्रवाल, आरडी शर्मा, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ हरिओम पाठक, डॉ हरदीप सिंह चावला, डॉ सरोज तोमर, डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ मोनू अग्रवाल, डॉ तेज सिंह, डॉ योगेश चौधरी, डॉ अमर कुमार, डॉ रविकांत वर्मा, डॉ रविंद्र तोमर, डॉ प्रियंवदा तोमर, डॉ डी एस भटनागर, डॉ मुकेश गर्ग, डॉ रेखा गर्ग, डॉ अभिषेक गर्ग, डॉ मुकुट मोहन सिंघल, बृजपाल सिंह, डॉक्टर अंजली, सिंह, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ शिवदत्त शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ अमित राठी, डॉ रूचिका संगल, राजवीर सिंह, डॉ राकेश जैन, डॉ लखन किशोर, डॉ राज सिंह वर्मा, डॉ आरके सैनी, डॉ पूरन चंद पांचाल इत्यादि रहे।भारत कुमार ,अध्यक्ष लियो क्लब शामली ,लायन्स  इंटरनेशनल, 321-C1 

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment