बिड़ौली/झिंझाना (शामली )।कैराना ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पावटी कलां स्थित ड्रीम वर्ल्ड स्कूल परिसर में किया गया, जहाँ विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक दक्षता, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को विकसित करना रहा।
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, दौड़ और लंबी कूद जैसी विभिन्न खेल विधाओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पावटी कलां की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गोगावान की टीम को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में भी पावटी कलां की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा, जबकि कैराना की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक हजार मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मोहम्मद आजम ने प्रथम स्थान, नोमान ने द्वितीय और रमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की दौड़ में खुशबू प्रथम, नैन्सी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं।लंबी कूद प्रतियोगिता में भी मुकाबले काफ़ी रोचक रहे। बालक वर्ग में कार्तिक ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय तथा अनस ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की लंबी कूद में डोली ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन पूर्व नेशनल कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक साजिद चौहान एवं प्रधानाचार्य रविकांत भारद्वाज द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी उस्मान अली बेदखेडी ने कुशलतापूर्वक निभाई।
समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय प्रबंधक साजिद अली एवं प्रधानाचार्य रविकांत भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही रियाज हसन, राशिद, खुर्शीद, कैफ सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
फोटो कैप्शन :
📸 ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते छात्र-छात्राएं।
📸 ड्रीम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते अतिथि।
✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार: शाकिर अली
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment