नगर की इतिहासिक इमारतों की यथास्थिति बनाए रखने को लेकर सोंपा ज्ञापन


कैराना। नगर की ऐतिहासिक इमारतों की यथास्थिति बरकरार रखने के लिए प्रशासनिक संरक्षण की मांग की गई। साथ ही इमारतों पर लगातार हो रहें अवैध कब्जो पर रोकथाम लगाने तथा सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गई। शनिवार को तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि कैराना की ऐतिहासिक इमारतें लगातार दुर्दशा व बदहाली का शिकार हो रही हैं। लंबे समय से इनके ऊपर अवैध कब्जे बढ़ रहें हैं। साथ ही गंदगी डाली जा रही हैं। इन भवनों के अंदर रह रहें लोग इन इमारतों में कई प्रकार के बदलाव कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक नवाब तालाब, नवाब महल, नवाब तालाब झरने के पास अवैध कब्जे रोकने के लिए चेतावनी संबंधित बोर्ड लगवाए जाने। नगर के गली मोहल्लों के गंदे पानी की निकासी रुकवाएं जाने।

नवाब तालाब के अंदर गंदगी व मांस के अवशेष डालने से रोका जाएं। बताया गया कि नवाब तालाब हो या अन्य ऐतिहासिक इमारतों के संबंध में जन सुनवाई पोर्टल पर उनके द्वारा शिकायत कर सौंदर्यीकरण कराएं जाने की मांग की जा चुकी हैं, लेकिन सभी विभागों के अधिकारी एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी बताकर मामले का निस्तारण कर देते हैं, जबकि समाधान नहीं होता। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई हैं कि कैराना के विकास एवं भारतीय इतिहास को बचाने हेतु सभी ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कराने हेतु एक प्रशासनिक समिति का गठन करने अथवा प्रशासनिक रूप से संरक्षण दिया जाएं और जल्द से जल्द इमारतों के सौंदर्यीकरण कराने के भी प्रयास कराए जाएं। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी, शेरम अंसारी, शहजाद व अमजद आदि मौजूद रहें।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment