क्षेत्र के गांव भूरा में आगामी त्योहार बकरा ईद पर कुर्बानी को लेकर उलमा ने की अहम बैठक।


मदरसा जाहिदिया फेज ए कामिल भूरा कैराना शामली मे एक अहम प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिस मे महमाने खुसूसी के तौर पर मोलान मोहम्मद मुनववर मजाहिरी ने शिरकत की प्रोग्राम का आगाज कुर आन की तिलावत और नबी की नाअत पाक से हुआ मदरसा जाहिदाया फैज ए कामिल के प्रबन्धक मोलान मोहम्मद वासिल अलहुसेनी ने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार आने वाला है

त्योहार के मोके पर हम सफाई सुथराई का खास ख्याल रखने की कोशिश करना हम सब की जिम्मेदारी है।  कुरबानी इखलास से करे कुरबानी करना एक महबूब अमल है अल्लाह को कुर्बानी के दिनो मे किया जाने वाला हर अमल बहुत पसनद होता है। कुर्बानी दर असल हजरत ईबराहीम और उनके बेटे इस्माईल की जिन्दा यादगार है

इस लिऐ कुर्बानी खुश दिली से करे।  मोलान मोसूफ ने नबी की सीरत को अपनाने की अपील की और कहा की इसलाम तलवार से नही बलकि अखलाक से फैला है इस लिऐ नबवी अखलाक को अपनाने की अशद जरोरत है इस आवसर पर मौजूद रहे मोलान मोहम्मद मुनववर मजाहिरी कारी मोहम्मद अरशद साहब कारी मोहम्मद आदिल साहब कारी मोहम्मद सादिक साहब कारी मोहम्मद फुरकान मदरसा गनदराव चौधरी

मोहम्मद अब्बास प्रमुख साहब चैधरी अनम ऐडवोकेट साहब चौधरी अशफाक वकील साहब हाजी मोहम्मद यूसुफ साहब और सेकडो की संख्या मे ग्रामीण मोजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment