मुजफ्फरनगर । क्षेत्र के कस्बा जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गत रात्रि के समय एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं गांव संभलहेड़ा निवासी आयशा पत्नी शादाब 9 महीने की गर्भवती थी गत: रात्रि के समय उसको प्रसव पीड़ा हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया जहां पर रात्रि के 2:00 बजे महिला आयशा ने 3 बच्चों को जन्म दिया तीनों बच्चे लड़के होने से परिवार में खुशी का माहौल है और अस्पताल में भी कौतुहल का विषय बना हुआ है अस्पताल की एएनएम सुनीता ने बताया कि रात्रि को महिला के भर्ती होने के कुछ देर बाद ही प्रसव पीड़ा होने पर सामान्य रूप से तीनों बच्चे पैदा हो गए अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में ही एक बार मीरापुर की महिला को तीन लड़कियां एक साथ पैदा हुई थी।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment