पैसे मांगने पर खनन पांइट पर किया जानलेवा हमला, पैसे मांगने पर मामौर रेत खनन पाईंट पर युवक पर जानलेवा हमला


कैराना। मामौर रेत खनन पाईंट पर पोपलेन मशीन चालक ने युवक को जान से मारने की नीयत से पोपलेन मशीन चलाकर हमला किया,  युवक की हालत हुई गंभीर मेरठ के लिये हुआ रेफर शनिवार को जाकिर पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफफरनगर ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुये बताया कि उसने बारह टायरा ओपन बोडी गाडी जिसका रजि0 नं0- यू0पी0 16 सी0टी0 8803 कस्बा कैराना क्षेत्र के गॉव मामौर रेत खनन पाईन्ट पर रेत भरने के लिए लगा रखी है। उसने बताया कि दिनांक 18 जून 2022 को समय लगभग 2 बजे उसने अपनी उपरोक्त गाडी को मामौर रेत खनन पाईंट पर रेत उठाने के लिए लगा रखी थी और उसका छोटा भाई राकिब पुत्र मुरसलीन भी उसके साथ था जिसने पोपलेन चालक से रेत भरने के लिये कहा तो पोपलैन चालक द्वारा उसके भाई राकिब से 100 रूपये रंगदारी के रूप मे मांगे गये राकिब द्वारा असमर्थता जताने पर उक्त पोपलेन चालक ने क्रोध मे आकर उसके भाई राकिब के ऊपर जान से मारने की नीयत से पोपलेन मशीन चला दी जिससे उसकेे भाई की दोनो टांगे व रीड की हडडी डेजर्ट हो गई और उक्त अज्ञात पोपलेन चालक खनन पाईंट मालिक की शह पर घटना स्थल से यह कहते हुये फरार हो गया कि यदि घटना की जानकारी पुलिस को दी तो अन्जाम बुरा होगा वही राकिब को सरकारी अस्पताल कैराना मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया जहॉ पर राकिब की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सको द्वारा उसे जिला मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीडित ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment