वीकएंड मस्ती का चलन दिल्ली में तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल, प्रफेशनल्स पर काम का दबाव कुछ ऐसा है कि उन्हें सिर उठाने की फुर्सत नहीं मिलती.ज्यादा पुरानी बात नहीं है, जब दिल्ली के युवाओं के लिए नाइट-आउट्स का मतलब मम्मी-पापा के साथ रात को फिल्म देखना या फिर बाहर डिनर और आइसक्रीम का मजा लेना होता था।हालांकि, पैरंट्स के साथ बाहर जाना आज भी युवाओं को खासा लुभाता है,
लेकिन उनमें अपने दोस्तों के साथ रात की मस्ती का क्रेज खासा बढ़ रहा है। खासकर हैंगओवर नाइट्स पार्टी का चलन दिल्ली में तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल, स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का प्रेशर और प्रफेशनल्स पर काम का दबाव कुछ ऐसा है कि उन्हें सिर उठाने की फुर्सत नहीं मिलती। ऐसे में हफ्ते के आखिरी दो दिन पूरी तरह से पर्सनल एंटरटेनमेंट यानी जिंदगी जीने के लिए रखे जाते हैं।
अब युवाओं को अब पूरी रात तो क्या, अगली सुबह तक घर जाना पसंद नहीं। यही दिल्ली का नया हैंगओवर नाइट्स पार्टी का वीकएंड कल्चर है। जहाँ आपको हर वीकएंड म्यूजिक, पार्टी, मस्ती और प्यार मिलता है जी आपको बता दे हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी की पार्टी मे दिल्ली वाले हमेशा शिरकत करते है और हो भी क्यू ना साहिल सोंधी दिल्ली के बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइजर माने जाते है,
इसलिए बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइजर के 25 अवार्ड अपने नाम कर चुके है। अभी तक उनके रिकॉर्ड की कोई बराबरी नही कर पाया है। आपको बता दे 25 जून को होने वाली अपग्रेड किचन एंड बार मे साहिल सोंधी रोमांटिक पार्टी रखने वाले है जहाँ सिर्फ पेज 3 मॉडल, डांसर, हसीनाओ का जलवा दिखेगा।साहिल सोंधी की यह पार्टी रात 9 से 12 बजे तक रखी गयी है।
आपको बता दे साहिल अन्नू सोंधी की पार्टी की चर्चा अब भारत ही नही विदेशो में भी होने लगी हैं।आप सोच रहे होंगे की पार्टी किंग साहिल सोंधी की पार्टी हमेशा आपको नए नए सेलेब्रिटीज़ मॉडल देखने को मिलते है ऐसे कई सवाल आपके मन मे होंगे इसी को देखते हुए साहिल सोंधी का कहना है की दिल्ली वालो के प्यार से आज हम NO. 1 है इसलिए दिल्ली वालो की डिमांड पर हम हर वीकेंड पार्टी को रखते हैं।
साहिल सोंधी की इस पार्टी मे कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है। साहिल की कई प्रिय मित्र, मोहिनी, मुस्काम बेबी, महेला खुराना अपनी उपस्तिथि से चार चाँद लगाने वाली है। आपको बता दे इस बार साहिल को अपने फैन की स्पेशल डिमांड मिली है साहिल के पार्टी लवर का कहना है
कि वह उनकी आने वाली पार्टी में मीडिया से हैंगओवर नाइट्स पार्टी के बारे में कुछ कहना चाहते हैं इसी को देखते हुए इस पार्टी में बड़े बड़े मीडिया कर्मी भी शिरकत कर सकते है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment